सूरजकुंड मेला परिसर धू-धू कर जल उठी झोपड़ियां, किसने लगाई आग? जांच में जुटी पुलिस
सूरजकुंड मेला परिसर में मंगलवार रात को खाली पड़ी झोपड़ियों में आग लग गई। इससे मेला परिसर में कार्यरत कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस यह पता लगा रही है कि झोपड़ियों में आग किसने लगाई।
सूरजकुंड मेला परिसर में मंगलवार रात को खाली पड़ी झोपड़ियों में आग लग गई। इससे मेला परिसर में कार्यरत कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। सभी आग पर काबू पाने में जुटे। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और तीन दमकल की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस जांच में जुटी है। सूरजकुंड थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आग को करीब एक घंटे में बुझा दिया गया।
असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका
आग लगने का कारण ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ असामाजिक तत्व आग लगा दी होगी। पुलिस आग लगाने वाले आरोपियों की पहचान के लिए मेला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। हट्स में आग लगने से मेला प्रबंधन को काफी नुकसान हुआ है। आग लगने से करीब 10 हट्स जलकर खाक हो गईं। पुलिस जांच में जुटी है।
कीर्ति नगर में 3 मंजिली इमारत में आग, 10 को बचाया
वहीं पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बुधवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं। दूसरे और तीसरे तल पर फंसे करीब 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह 8.40 बजे कीर्ति नगर स्थित एम-52ए में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तो पता चला कि आग तीन मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित पार्किंग में लगी है। जांच में पता चला कि आग बिजली के पैनल बोर्ड में लगी थी।
शीशा तोड़कर धुआं बाहर निकाला
इसके साथ ही पार्किंग में कुछ कूड़ा भी मौजूद था, जिससे आग तेजी से फैलने लगी और पार्किंग से निकला धुआं सीढ़ी से होते हुए ऊपर के तलों में भरने लगा। सीढ़ी के पास कोई खिड़की न होने के कारण धुआं बाहर नहीं निकल पा रहा था। इस बीच दूसरे और तीसरे तल पर फंसे लोगों के बीच चीख-पुकार मची हुई थी। दमकल की टीमों ने आग पर काबू पाने के साथ ही लोगों को बचाकर बाहर निकालने के लिए ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले शीशे तोड़कर धुआं बाहर निकाला। इसके साथ ही टीम ने हादसे वाली इमारत के पीछे सीढ़ी लगाकर एक-एक कर कुल 10 लोगों को बचाकर बाहर निकाला। हादसे से बचाए गए लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।