RAPIDX Train : डायपर बदलने से लेकर अटेन्डेंट तक, देश की पहली RAPIDX ट्रेन में क्या है खास
RAPIDX Train : रैपिड एक्स ट्रेन में महिलाओं के लिए रिजर्व कोच समेत कई सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। रैपिड एक्स ट्रेन के स्टेशन पर एलईडी लाइट से प्रकाशित पैदल यात्री-अनुकूल पथ समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।

साहिबाबाद से दुहाई के बीच जल्द शुरू होने जा रही देश की पहली रैपिड एक्स ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा और आरामदायक सफर के लिए विशेष ध्यान रखा गया है। उनके लिए एक कोच आरक्षित होगा। महिला कोच की पहचान के लिए हर स्टेशन के प्लेटफार्म पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने के स्थान पर साइन या संकेतक लगाए गए हैं। आरक्षित कोच में 72 महिलाएं बैठ सकेंगी। प्रत्येक स्टेशन पर प्लेटफार्म स्क्रीन डोर, ट्रेन में व्हीलचेयर/स्ट्रेचर के लिए आरक्षित स्थान और प्रत्येक स्टेशन पर स्ट्रेचर लाने-ले जाने के लिए लिफ्ट यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं।
हर ट्रेन में अटेंडेंट रहेंगे
बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। जिन स्टेशनों को अन्य सार्वजनिक परिवहन के साधनों के साथ जोड़ा गया है, वहां पर डायपर-चेंजिंग की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक रैपिड एक्स ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट की नियुक्ति की जाएगी। यह ट्रेन अटेंडेंट प्रीमियम कोच में तैनात रहेगा और जरूरतमंद यात्रियों की सहायता करेगा। रैपिड एक्स ट्रेन में महिलाओं के लिए रिजर्व कोच समेत कई सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। रैपिड एक्स ट्रेन के स्टेशन पर एलईडी लाइट से प्रकाशित पैदल यात्री-अनुकूल पथ समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।
बताया जा रहा है कि एनसीआरटीसी ने लक्ष्य रखा है कि साल 2025 तक पूरे 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर रैपिडएक्स रेल को जनता के लिए चलाया जाए। इससे पहले, जल्द ही इसे साहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर के रूट पर रैपिडएक्स रेल को चलाया जाएगा।