Hindi Newsएनसीआर न्यूज़face recognition cameras commando squad agencies alert know independence day security arrangements

फेस रिकगनिशन कैमरों से नजर, कमांडो दस्ता तैनात; दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा को लेकर क्या-क्या इंतजाम

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए जगह चिन्हित कर कमांडो दस्ते की तैनाती कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की यूनिट ने सुरक्षा अभ्यास किया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Aug 2024 12:30 AM
share Share

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर लालकिले पर सुरक्षा खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए जगह चिन्हित कर कमांडो दस्ते की तैनाती कर दी गई है। वहीं, दिल्ली पुलिस सहित अन्य दूसरी यूनिट ने गुरुवार से सुरक्षा अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा आसपास के इलाके में भी कमांडो और जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने गुरुवार को 700 फेस रिकगनिशन सीसीटीवी कैमरे खरीदे। ये कैमरे उत्तर, मध्य जिलों में और इसके आसपास, विशेषकर लाल किले में लगाए जाएंगे, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर अपना भाषण देंगे, ताकि वीवीआईपी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर 

लालकिले की सुरक्षा की जिम्मेदरी एनएसजी, एसपीजी, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों और दिल्ली पुलिस के हाथों में है। लालकिले के आसपास 200 मीटर तक के दायरे पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां बेहद अलर्ट मोड पर हैं। खुफिया इनपुट है कि समारोह के दौरान आतंकी ग्रुप दिल्ली में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं। इसके मद्देनजर इजरायली सॉफ्टवेयर से संदिग्धों पर नजर रखने की व्यवस्था की गई है। 

दिल्ली पुलिस सहित सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियां सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं। लालकिले के आसपास संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए कई चेक पॉइंट्स तय कर लिए गए हैं, जहां जांच के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है। वहीं, पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

पुलिस ने फरार आतंकियों के पोस्ट लगाए 

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही फरार आतंकियों के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। ये पोस्टर अलकायदा और खालिस्तानी समर्थकों से जुड़े विभिन्न आतंकवादियों के हैं। पुलिस ने वीआईपी से लेकर आम इलाके सहित करीब शहर के हर हिस्से में पोस्टर लगाए हैं।

आतंकी की सूचना देने पर इनाम मिलेगा

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वालों के नाम भी छुपाए जाएंगे। खान मार्केट में पोस्टर लगा रही टीम ने कहा कि लोगों में जागरुकता बढ़ाने और आतंकवादियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करने के लिए इस तरह की कवायद की जा रही है। पोस्टरों में पंद्रह आतंकवादियों का उल्लेख किया गया है। जिनमें से छह अल-कायदा से जुड़े हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां अभी अलर्ट मोड पर हैं और राजधानी की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें