ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRएल्विश यादव केस : सांपों वाले केस में राहुल के पास से बरामद रजिस्टर में मिले 60 मोबाइल नंबर

एल्विश यादव केस : सांपों वाले केस में राहुल के पास से बरामद रजिस्टर में मिले 60 मोबाइल नंबर

राहुल से बरामद रजिस्टर के कुछ पेज में कोडिंग भाषा में कुछ लिखा गया है। इसे डिकोड करने की कोशिश की जा रही है। अक्सर देखा गया है कि इस तरह के केस में कोड वर्ड का प्रयोग किया जाता है।

एल्विश यादव केस : सांपों वाले केस में राहुल के पास से बरामद रजिस्टर में मिले 60 मोबाइल नंबर
Praveen Sharmaनोएडा। हिन्दुस्तानSun, 19 Nov 2023 07:21 AM
ऐप पर पढ़ें

रेव पार्टियां आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार राहुल की निशानदेही पर, जो रजिस्टर बरामद हुआ था, उसमें 50 से 60 मोबाइल नंबर मिले हैं। संबंधित मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली जा रही है। ज्यादातर मोबाइल नंबर बंद हैं।

ये फोन नंबर बुकिंग के हैं। इन नंबरों से राहुल के पास फोन आए और पार्टी के लिए सांप और जहर (वेनम) लाने के लिए कहा गया। बीते दिनों फरीदाबाद स्थित गांव से, जो दो कोबरा बरामद हुए थे, उन्हें भी इन पार्टियों में ले जाया गया था। केस के खुलासे के बाद से पार्टियां लगातार रद्द हो रही हैं।

राहुल से बरामद रजिस्टर के कुछ पेज में कोडिंग भाषा में कुछ लिखा गया है। इसे डिकोड करने की कोशिश की जा रही है। अक्सर देखा गया है कि इस तरह के केस में कोड वर्ड का प्रयोग किया जाता है। इसमें कोड वर्ड के जरिए वेनम, सांप, नशे की वैरायटी के बारे में लिखा हो सकता है, जिसे राहुल ही जानता है। हालांकि, पूछताछ में उसने इस तरह की कोडिंग के बारे में जानने से इनकार किया। पुलिस का कहना है कि उनकी मंशा तीसरी बार आरोपियों को रिमांड पर लेने की नहीं है।

इसलिए केस में हो रही देरी : पुलिस के मुताबिक जो इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य अभी तक राहुल समेत अन्य आरोपियों के पास से मिले हैं। उसकी रिपोर्ट आने में समय लग रहा है। रिपोर्ट आने में कुछ दिन और लगेंगे। जैसे ही सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की रिपोर्ट मिलेगी, जांच में तेजी आएगी। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मामले में काफी अहम हैं। राहुल के रजिस्टर में, जो बुकिंग मिली है, उनकी सीडीआर निकाली जाएगी। इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों से बातचीत की जा रही है। इनके नाम और पता भी लिए जाएंगे। ये नंबर पार्टी बुक कराने वाले मीडिएटर हो सकते हैं।

बरामद सांपों का मेडिकल हुआ

डीएफओ पीके श्रीवास्तव ने बताया कि रिमांड के दौरान राहुल की निशानदेही पर बीते दिनों, जो दो कोबरा बरामद हुए थे, उनका शनिवार को मेडिकल परीक्षण कराया गया। तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने सांपों का टेस्ट किया। इसकी रिपोर्ट रविवार को आएगी। रिपोर्ट में अगर दोनों कोबरा स्वस्थ मिले तो इन्हें प्रकृतिवास में छोड़ने के लिए वन विभाग की ओर से न्यायालय के समक्ष अर्जी लगाई जाएगी। वहां से स्वीकृति मिलने ही सांपों को शहर के किसी जंगल में छोड़ दिया जाएगा। अब तक इस मामले में कुल 11 सांप बरामद हो चुके हैं।

फाजिलपुरिया की तरफ टर्न ले रहा केस

सूत्रों के अनुसार यह केस अब एल्विश के साथ सिंगर फाजिलपुरिया की तरफ भी टर्न ले रहा है। नोएडा पुलिस को अब तक जितने साक्ष्य मिले हैं, उसमें फाजिलपुरिया की संलिप्प्ता ज्यादा समझ आ रही है। जैसे कोबरा सांपों की बरामदी, एल्विश के साथ उसका वीडियो। एल्विश का पूछताछ में बताना कि वह जिस शूट पर गया था, वो फाजिलपुरिया का था और सांपों का अरेंजमेंट भी उन्हीं के क्रू का था। इसके अलावा राहुल ने खुद बताया कि वह गुरुग्राम में कई पार्टियों में गया, जिसमें कुछ पार्टी फाजिलपुर में हुई। ये गांव फालिजपुरिया का है। क्या फाजिलपुरिया से पूछताछ होगी, इसका निर्णय आला अधिकारी लेंगे।

एल्विश शूटिंग में व्यस्त

आरोपों में घिरे यूट्यूबर एल्विश का बीते दिनों की एक नया गाना लॉन्च हुआ है, जिसे काफी सराहा जा रहा है। एल्विश इस समय शूटिंग में व्यस्त है। हालांकि, इंटरनेट पर उसके सांपों के साथ वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें