केजरीवाल पर पोस्ट; दिल्ली BJP प्रमुख को चुनाव आयोग का नोटिस, 23 Nov तक मांगा जवाब
निर्वाचन आयोग ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने वाली पोस्ट को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) को नोटिस जारी किया है। क्या है मामला इस रिपोर्ट में जानें...
निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निशाना बनाने वाली भाजपा की दिल्ली इकाई की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पार्टी प्रदेश प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने भाजपा की दिल्ली इकाई को 23 नवंबर की रात तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party, AAP) ने दिल्ली भाजपा के आधिकारिक पेज से दो पोस्ट के संबंध में हाल ही में निर्वाचन आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया गया था कि छेड़छाड़ की गई तस्वीरें और वीडियो के साथ छवि खराब करने के लिए पोस्ट की गई थी। यह पोस्ट केजरीवाल की छवि को बर्बाद करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से की गई थी।
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर उसकी छवि को धूमिल कर के सियासी 'फायदा उठाने' और जनता में गलत प्रचार करने के लिए 'अवैध' तरीकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग ने कहा कि उसका प्रथम दृष्टया मानना है कि उपरोक्त शिकायत में उल्लिखित ट्वीट और पोस्ट प्रासंगिक चुनाव और दंडात्मक कानूनों के साथ पढ़े जाने वाले आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं।
चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा है कि उसे 16 नवंबर को दिल्ली बीजेपी के एक्स और फेसबुक हैंडल पर दो सोशल मीडिया पोस्ट मिलीं जिनको लेकर आम आदमी पार्टी ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उल्लिखित पोस्ट में केजरीवाल की 'स्वच्छ और निर्विवाद छवि को धूमिल करने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ की गई थी।
चुनाव आयोग ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से 23 नवंबर रात 8 बजे तक सोशल मीडिया पोस्ट में दिए गए बयानों पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। आयोग का कहना है कि निर्धारित समय के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर यह माना जाएगा कि प्रतिवादी को इस मामले में कुछ भी नहीं कहना है। ऐसा होने पर चुनाव आयोग आपसे कोई और सफाई लिए बगैर मामले में उचित निर्णय लेगा।