ed summons delhi cm arvind kejriwal pa in liquor scam शराब घोटाले में अब अरविंद केजरीवाल के करीब पहुंची ED, पूछताछ के लिए PA को भेजा समन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsed summons delhi cm arvind kejriwal pa in liquor scam

शराब घोटाले में अब अरविंद केजरीवाल के करीब पहुंची ED, पूछताछ के लिए PA को भेजा समन

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को पूछताछ के लिए तलब कर लिया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Feb 2023 12:23 PM
share Share
Follow Us on
शराब घोटाले में अब अरविंद केजरीवाल के करीब पहुंची ED, पूछताछ के लिए PA को भेजा समन

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को पूछताछ के लिए तलब कर लिया है। ईडी ने यह समन ऐसे समय पर भेजा है जब सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दूसरी बार नोटिस भेजकर 26 फरवरी को पेश होने को कह चुकी है।

ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच के बाद जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट जांच एजेंसी ने कोर्ट में दायर की है उसमें दावा किया है कि दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को 'आप' शीर्ष नेताओं ने तैयार किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सरकार के कई अधिकारियों और शराब कारोबारियों को सीबीआई और ईडी ने आरोपी बनाया है।

मामले के आरोपियों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया, पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, आबकारी विभाग के पूर्व उपायुक्त आनंद तिवारी और पूर्व सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं। सीबीआई और ईडी के अनुसार आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया।

दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को आबकारी नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के अंत में इसे वापस ले लिया गया था। एलजी के आदेश के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया था। बाद में ईडी ने भी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की। कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मनीष सिसोदिया ने भी अपनी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर की है।