Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ED raids Amit Katyal close associate of Lalu Prasad family

लालू परिवार के करीबी अमित कात्याल पर ED का छापा, NCR में कई ठिकानों पर रेड

लालू परिवार के करीबी और कारोबारी अमित कात्याल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी कर रही है। दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत में कात्याल के कई ठिकानों पर मंगलवार को ईडी की टीम पहुंची है।

Sudhir Jha पीटीआई, नई दिल्लीTue, 12 March 2024 07:59 AM
share Share

लालू परिवार के करीबी और कारोबारी अमित कात्याल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी कर रही है। दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत में कात्याल के कई ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। अमित कात्याल पर पहले भी जांच एजेंसी ऐक्शन ले चुकी है। लैंड फॉर जॉब केस में कात्याल को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था। कात्याल बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी बताए जाते हैं।  

कथित 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले में लालू प्रसाद प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटी और सांसद मीसा भारती और कुछ अन्य कथित रूप से संलिप्त हैं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, गुरूग्राम और सोनीपत में 'कृष्ण बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड' के कुल 27 परिसरों की धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत तलाशी की जा रही है।

इस कंपनी के प्रवर्तक अमित कात्याल और राजेश कात्याल हैं। यह कंपनी हरियाणा से संचालित होती है। सूत्रों ने बताया कि ईडी की जांच का संबंध कंपनी के प्रोमोटरों के द्वारा घर खरीददारों की 400 करोड़ रुपये की धनराशि की कथित हेराफेरी और उन्हें विदेश में खपाने से है। ईडी ने आरोप लगाया कि अमित कात्याल ने घर खरीददारों की 200 करोड़ रुपये से अधिक रकम श्रीलंका भेजी। सूत्रों के मुताबिक उनके बेटे कृष्ण कात्याल ने अपना भारतीय पासपोर्ट अधिकारियों को सौंप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें