ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRअभिनंदन के फोटो वाले पोस्टर पर चुनाव आयोग का BJP विधायक को नोटिस

अभिनंदन के फोटो वाले पोस्टर पर चुनाव आयोग का BJP विधायक को नोटिस

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ अपने दो फोटो पोस्ट करने के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली के भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को कारण...

अभिनंदन के फोटो वाले पोस्टर पर चुनाव आयोग का BJP विधायक को नोटिस
नई दिल्ली | एजेंसीWed, 13 Mar 2019 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ अपने दो फोटो पोस्ट करने के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली के भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने उन्हें फेसबुक से तस्वीर हटाने का निर्देश दिया है और गुरुवार तक इस बारे में जवाब देने को कहा है।

लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं और यह 19 मई तक चलेगा। दिल्ली में मतदान 12 मई को होगा। सोशल मीडिया पर पोस्टर वाली तस्वीर एक मार्च को पोस्ट की गई थी। तस्वीर में मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह, वायुसेना अधिकारी और भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा नजर आ रहे हैं। शर्मा दिल्ली विधानसभा में विश्वास नगर सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं।

पोस्टर में लिखा है, ''झुक गया है पाकिस्तान। लौट आया देश का वीर जवान। इतने कम समय में अभिनंदन की वापसी मोदी जी की बड़ी कूटनीतिक जीत है।''

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, शाहदरा के जिलाधीश के. एम. महेश ने बताया, ''फेसबुक पर अभिनंदन की तस्वीर वाले पोस्टर को पोस्ट करने के कारण हमने 11 मार्च को शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। महेश ने कहा, ''उनसे (शर्मा से) गुरुवार सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा गया है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इस बारे में उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। महेश जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं।

सभी राजनीतिक दलों को भेजे दिसंबर 2013 के अपने पत्र का उल्लेख करते हुए आयोग ने हाल में उनसे चुनाव प्रचार के दौरान सैन्य बलों के जिक्र से बचने को कहा था। आयोग का यह निर्देश अभिनंदन के साथ एक दल के कुछ नेताओं की तस्वीरें सामने आने की पृष्ठभूमि में आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें