ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRगणतंत्र दिवस की परेड के चलते डीटीसी बसों के रूट में रहेगा बदलाव, जानें आपको कहां से मिलेगी बस

गणतंत्र दिवस की परेड के चलते डीटीसी बसों के रूट में रहेगा बदलाव, जानें आपको कहां से मिलेगी बस

गणतंत्र दिवस की परेड के चलते डीटीसी बसों के कई रूट में बदलाव रहेगा। यातायात पुलिस के अनुदेश पर बसों के परिचालन में यह बदलाव किया गया है। 26 जनवरी को परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक...

गणतंत्र दिवस की परेड के चलते डीटीसी बसों के रूट में रहेगा बदलाव, जानें आपको कहां से मिलेगी बस
कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीSun, 24 Jan 2021 08:17 AM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस की परेड के चलते डीटीसी बसों के कई रूट में बदलाव रहेगा। यातायात पुलिस के अनुदेश पर बसों के परिचालन में यह बदलाव किया गया है। 26 जनवरी को परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला पर जाकर समाप्त होगी।

जिस कारण संबंधित मार्गों पर चलने वाली बस के अलावा कई दूसरी रूट पर चलने वाली बसों के रूट भी परिवर्तित किए गए है। जिन बसों के रूट में बदलाव किया गया है उनमें रूट नंबर 604, 620, 680, 610, 781, 433, 460, 505, 520, 615, 47A, 522, 522A, 335, 375, 623, 623B, 17, 106, 107,114, 115, 116, 124, 125, 128, 131, 137, 146. 148, 154, 175, 178, 172, 816, 823, 923, 924, 926, 929, 937, 937A के अलावा कई दूसरे रूट की बसें भी शामिल है। यमुनापार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए आने वाली बसें कश्मीरी गेट बस अड्डा और मोरी गेट पर समाप्त हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें