दिल्ली में अक्टूबर से दिसंबर की तीन महीने इन तारीखों पर नहीं बिकेगी शराब, रहेगा 'ड्राई डे'
Delhi Dry Days News: दिल्ली में अक्टूबर से दिसंबर के बीच अगले तीन महीने के दौरान कई ऐसे दिन रहेंगे जब राष्ट्रीय राजधानी में शराब नहीं बिकेगी। जान लें तरीखें जब दिल्ली में नहीं बिकेगी शराब...
Dry Days in Delhi: दिल्ली सरकार ने कहा है कि अक्टूबर से दिसंबर की तीन महीने की अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में छह शराब की बिक्री नहीं होगी यानी ड्राइ डे होंगे। दिल्ली के आबकारी विभाग ने शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि चार सरकारी एजेंसियों की ओर से संचालित 637 शराब की दुकानें 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 24 अक्टूबर (दशहरा), 27 अक्टूबर (गुरु नानक जयंती), 28 अक्टूबर (वाल्मीकि जयंती), 12 नवंबर (दीपावली) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) को बंद रहेंगी।
दिल्ली के उत्पाद शुल्क आयुक्त को देश के धार्मिक त्योहारों और महान हस्तियों की जयंती जैसे अवसरों पर 'ड्राई डे' घोषित करने का अधिकार है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर मौके पर शराब की दुकानों के अलावा, शराब परोसने वाले बार और क्लब जैसे अन्य सभी प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, उत्पाद शुल्क लाइसेंसधारकों को ड्राई डे (Dry Days in Delhi) के लिए मुआवजा नहीं दिया जाता है।
दिल्ली के आबकारी विभाग ने यह नोटिफिकेशन ऐसे वक्त में जारी किया है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूदा आबकारी नीति को छह महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल से अपेक्षित मंजूरी के बाद मौजूदा आबकारी नीति को 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। पिछले साल एक सितंबर को लागू की गई आबकारी नीति की डेड लाइन बढ़ाने के लिए आबकारी विभाग ने एक प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा था। दिल्ली सरकार की मंजूरी के बाद दो दिन पहले ही उपराज्यपाल ने भी इस पर मुहर लगाई थी। इसकी फाइल उपराज्यपाल कार्यालय से सरकार को वापस भेज दी गई थी।