दिल्ली में कहां-कहां नहीं मिलेगा पीने का पानी, इस लिस्ट में आपके भी इलाके का नाम तो नहीं?
दिल्ली में यमुना के उफान ने विकराल रूप ले रखा है। पहली बार यमुना अपने डूब क्षेत्र से निकलकर रिंग रोड को पार करते हुए लाल किले तक पहुंच गई। सीएम केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी।
दिल्ली में यमुना के उफान ने विकराल रूप ले रखा है। पहली बार यमुना अपने डूब क्षेत्र से निकलकर रिंग रोड को पार करते हुए लाल किले तक पहुंच गई। राजधानी में ज्यादातर रिहायशी इलाके और सड़कें जल-मग्न हो गई हैं। बाढ़ के पानी से परेशान दिल्लीवासियों को एक और मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, दिल्ली के तीन बड़े वाटर संयंत्र बंद हो गए हैं। इसकी वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ेगा। यमुना में आई बाढ़ की वजह से इन संयंत्रों को बंद करना पड़ा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करने से राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, 'यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से आज कई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़े हैं। यमुना किनारे बने वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का आज मैंने खुद दौरा किया। जैसे ही स्थिति यहाँ सामान्य होगी हम इसे जल्द शुरू करेंगे।'
पुराने रेलवे ब्रिज पर बढ़ा पानी
वजीराबाद ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों को राहत देने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। पुराने रेलवे ब्रिज पर जलस्तर बुधवार रात 208 मीटर के आंकड़े को पार कर गया और गुरुवार सुबह 8 बजे तक बढ़कर 208.48 मीटर हो गया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, इसके और बढ़ने की उम्मीद है, जिसने इसे 'भयंकर स्थिति' करार दिया है। बचाव कार्य में एनडीआरएफ की 16 टीमें को लगाया गया है।
दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है परेशानी
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार और अंबेडकर नगर, प्रहलादपुर, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के इलाके, छावनी क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली के इलाकों के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
हेल्पलाइन से मंगवा सकते हैं टैंकर
दिल्ली जल बोर्ड ने पेयजल से जुड़ी समस्या या टैंकर मंगवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जल बोर्ड के मुताबिक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 23527679/ 23634469 पर संपर्क करके टैंकर मंगवाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।