गाजियाबाद में डॉग अटैक, पार्क जा रहे 11 साल के बच्चे की जांघ पर काटा; मां-बाप ने दौड़कर बचाया
एनसीआर में कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेटेस्ट मामला गाजियाबाद की लमोहर गार्डन सोसाइटी का है। जहां एक 11 साल के बच्चे को लावारिस कुत्ते ने काट दिया। मां-बाप ने उसे बचाया।
गाजियाबाद जिले में लावारिस कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के पार्क में खेलने जा रहे बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। घटना से गुस्साए सोसाइटी के लोगों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और एओए को पत्र लिखकर लावारिस कुत्तों को सोसाइटी से हटाने की मांग की। राजनगर एक्सटेंशन स्थित गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के फेज-दो में बटर फ्लआई पार्क है, जहां रोजाना बच्चे खेलने जाते हैं।
सोसाइटी निवासी संजीव शर्मा सोमवार रात करीब नौ बजे अपनी पत्नी और 11 वर्षीय बेटे शिवांश के साथ पार्क की तरफ जा रहे थे। उनके बेटे के साथ चार-पांच बच्चे और भी थे। उसी समय पार्क के गेट पर कुछ महिलाएं छह-सात कुत्तों को खाना खिला रही थीं। जैसे ही संजीव शर्मा का बेटा पार्क के गेट के पास पहुंचा एक कुत्ता दौड़कर आया और उस पर हमला कर जांघ पर काट लिया। कुत्ते के हमले से बच्चा जमीन पर गिर गया।
बच्चे के पीछे चल रहे संजीव शर्मा और उनकी पत्नी ने दौड़कर बेटे को कुत्ते से बचाया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। घटना के बाद से सोसाइटी निवासियों में रोष है। संजीव ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। पिछले दो महीने में चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं। फीडिंग प्वाइंट नहीं होते हुए भी पार्क के गेट पर रोजाना कुत्तों को खाना खिलाया जाता है। ऐसे में एओए को पत्र लिखकर लावारिस कुत्तों को सोसाइटी से किसी खाली जगह शिफ्ट करने की मांग की गई है।
राजनगर एक्सटेंशन गुलमोहर गार्डन के एओए अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा, 'लावारिस कुत्तों की वजह से बच्चों और बुजुर्गों ने पार्क में जाना बंद कर दिया है। कुत्तों को सोसाइटी से दूर हटाने के लिए निवासियों से पत्र मिला है। पत्र के आधार पर प्रशासन से कुत्तों से निजात दिलाने और समस्या का समाधान करने की अपील की जाएगी।'
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।