ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRमेट्रो में रील्स बनाने वालों पर DMRC ने पोस्ट किया मजेदार मीम, मलाइका अरोड़ा के किरदार से डांस करने वालों को दिया सबक

मेट्रो में रील्स बनाने वालों पर DMRC ने पोस्ट किया मजेदार मीम, मलाइका अरोड़ा के किरदार से डांस करने वालों को दिया सबक

दिल्ली मेट्रो ने मीम में लिखा है कि ‘मेट्रो में सफर करें सफ़र ( अंग्रेजी का 'suffer' ) न करवाएं।’ मीम में दिल्ली मेट्रो ने संदेश भी दिया है कि ‘कला का सफर मंच तक है, मेट्रो में नहीं।’

मेट्रो में रील्स बनाने वालों पर DMRC ने पोस्ट किया मजेदार मीम, मलाइका अरोड़ा के किरदार से डांस करने वालों को दिया सबक
Devesh Mishraलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 29 Sep 2022 05:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते वक्त अक्सर आपने देखा होगा कि लोग डांस करते हुए रील्स बनाते हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसे रील्स खूब वायरल होते हैं। दिल्ली मेट्रो ने रील्स बनाने वालों को बेहद दिलचस्प ढंग से मीम के माध्यम से समझाया है। दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर करते हुए इन रील्स बनाने वालों को चेतावनी दी है।

क्या खास है इस मीम में
मीम में एक रियलिटी शो का नकल किया गया है जिसमें तीन जज है। ये जज गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस हैं। मीम में यह दिखाया गया है कि इन जजों के सामने जो प्रतिभागी आया है वो दिल्ली मेट्रो में डांस करते हुए रील्स बनाता है। उसी प्रतिभागी पर तीनों जजों ने मजेदार कमेंट किए हैं जिससे ये मीम वायरल हो गया।
 

मीम में तीनों जजों ने क्या कमेंट किया
गीता कपूर ने दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाने वाले को कहा कि ‘बेटा यहां डांस नहीं करते।’ वहीं मलाइका अरोड़ा ने कहा कि ‘क्या तुम्हें नहीं लगता कि ये डांस करने के लिए गलत जगह है?’ तीनों जजों में सबसे ज्यादा कमेंट लोगों का टेरेंस लुईस के मीम कैरेक्टर पर मिल रहा है। मीम में टेरेंस ने कहा है कि ‘आपके स्टेप बहुत सही है लेकिन जगह नहीं।’

दिल्ली मेट्रो का संदेश
दिल्ली मेट्रो ने मीम में लिखा है कि ‘मेट्रो में सफर करें सफ़र ( अंग्रेजी का 'suffer' ) न करवाएं।’ मीम में दिल्ली मेट्रो ने संदेश भी दिया है कि ‘कला का सफर मंच तक है, मेट्रो में नहीं।’ दिल्ली पुलिस का ये मीम ट्विटर पर वायरल हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें