ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRदिल्ली के कई इलाकों में नहीं आएगा पानी, क्या वजह, कब तक दूर होगा संकट?

दिल्ली के कई इलाकों में नहीं आएगा पानी, क्या वजह, कब तक दूर होगा संकट?

दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को सुबह से अगले 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में यह जानकारी दी है। दिल्ली जल बोर्ड ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली के कई इलाकों में नहीं आएगा पानी, क्या वजह, कब तक दूर होगा संकट?
Krishna Singhभाषा,नई दिल्लीTue, 06 Aug 2024 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में पंजाबी बाग मुख्य पाइप लाइन पर 'इंटरकनेक्शन' के काम के चलते गुरुवार को सुबह से उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में यह जानकारी दी है। पंजाबी बाग की मुख्य पाइप लाइन केवल पार्क, लॉरेंस रोड और पंजाबी बाग में पानी उपलब्ध कराती है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, इन क्षेत्रों में आठ अगस्त को सुबह नौ बजे से नौ अगस्त को सुबह नौ बजे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी।

प्रभावित क्षेत्रों में गोपालपुर गांव और मुखर्जी नगर में एसआईएस फ्लैट, वजीराबाद गांव, केवल पार्क, केवल पार्क एक्सटेंशन, गोपाल नगर, मजलिस पार्क, रामेश्वर नगर, आर एंड एम ब्लॉक मॉडल टाउन, नॉर्थ मॉडल टाउन, डेरावाल नगर, गगरावाल टाउन, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र, यूजीआर महिंद्रा पार्क, सेई नगर, राजा पार्क, पंजाबी बाग पश्चिम, अरिहंत नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि इस संकट से पहले ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर लें।

फायर विभाग कोचिंग सेंटर के सुरक्षा इंतजामों की कर रहा जांच
इस बीच राजेंद्र नगर हादसे के बाद दिल्ली फायर विभाग कोर्ट के निर्देश पर बनी कमेटी के साथ कोचिंग सेंटर में सुरक्षा इंतजामों की जांच कर रहा है। इसकी शुरुआत मुखर्जी नगर से की गई है। फायर विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि कोचिंग सेंटर इमारत के बेसमेंट में तो नहीं चल रहे हैं। अगर पहली या दूसरी मंजिल पर चल रहे हैं तो क्या सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद संचालित किए जा रहे हैं या नहीं। इसमें सबसे पहले यह देखा जा रहा है कि जिन इमारतों में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, उनमें प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग हैं या नहीं।