Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़djb officials said that blue water from taps was caused by damaged sewer lines during construction work

नलों से नीला पानी क्यों आया, दिल्ली जल बोर्ड ने जांच में किया खुलासा

अभी हाल ही में पश्चिमी दिल्ली के घनी आबादी वाले पीरागढ़ी में दिल्ली जल बोर्ड की वाटर सप्लाई में नीला पानी आने का मामला सामने आया था। जल बोर्ड ने जब जांच की तो ऐसा होने का कारण सामने आया।

Admin हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 06:56 AM
share Share

अभी हाल ही में पश्चिमी दिल्ली के घनी आबादी वाले पीरागढ़ी में दिल्ली जल बोर्ड की वाटर सप्लाई में नीला पानी आने का मामला सामने आया था। इलाके के लोगों ने सोशल मीडिया पर नलों से नीला पानी आने के वीडियो भी पोस्ट किए थे। इसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि पीरागढ़ी गांव में निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सीवर लाइनों के कारण ऐसा हुआ। डीजेबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीएमआरसी के निर्माण से पीरागढ़ी गांव के सामने सीवर लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे दूषित पानी ओवरफ्लो हो गया। दूषित पानी ताजा पानी की आपूर्ति लाइनों में चला गया। सीवेज का पानी मैनहोल से पानी की लाइनों में प्रवाहित हो जाता है। रिसाव बिंदु को ठीक करने का काम किया जा रहा है। पीरागढ़ी में कई छोटे पैमाने की औद्योगिक इकाइयां हैं। कई इकाइयों में जींस रंगाई का काम होता है।  

 दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने 27 जुलाई को डीजेबी को नीले झागदार पानी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। उन्होंने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस मुद्दे पर एक पत्र भी लिखा था। एक पत्र में आतिशी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सोशल मीडिया वीडियो के माध्यम से चिंताजनक स्थिति उनके ध्यान में लाई गई। इसमें निवासियों को चमकीला नीला झागदार पानी मिलता हुआ दिखाया गया है।

आतािशी ने लिखा था कि यह बेहद चौंकाने वाली घटना है और इसमें तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है। भविष्य में इसके बहुत गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। पत्र में आतिशी ने मानदंडों का उल्लंघन करने वाली प्रदूषणकारी इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें