ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRप्रसाद उठाकर खाने पर खंभे से बांधा, पीट-पीटकर कर दी हत्या; रहम की भीख मांगता रहा युवक

प्रसाद उठाकर खाने पर खंभे से बांधा, पीट-पीटकर कर दी हत्या; रहम की भीख मांगता रहा युवक

एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें करीब दर्जन भर लड़के युवक को लाठी-डंडे से पीटते रहे, जबकि युवक उनसे रहम की भीख मांगता रहा। मारपीट करने के बाद आरोपी लड़के युवक को अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी फरार

प्रसाद उठाकर खाने पर खंभे से बांधा, पीट-पीटकर कर दी हत्या; रहम की भीख मांगता रहा युवक
Swati Kumariहिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली यमुनापार के नंद नगरी इलाके में महज प्रसाद उठाकर खाने पर 22 वर्षीय एक युवक को खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें युवक की मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें करीब दर्जन भर लड़के युवक को लाठी-डंडे से पीटते रहे, जबकि युवक उनसे रहम की भीख मांगता रहा। मारपीट करने के बाद आरोपी लड़के युवक को अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने आरोप दूसरे समुदाय का होने की वजह से युवक को बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाया है। हालांकि इलाके के डीसीपी का ज्वॉय टिर्की ने कहा कि चोरी के शक में उसकी हत्या की गई है। उधर घटना के बाद इलाके में तनात को देखते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक मारा गया 22 वर्षीय इसार मूलरूप से यूपी के बिजनौर के धामपुर का रहने वाला था। वह परिवार के साथ सुंदर नगरी इलाके में स्थित ई ब्लॉक में रहता था। इसके परिवार में बुजुर्ग पिता अब्दुल वाजिद, मां साबरी बेगम, चार बहन इमराना, नियाब, समरीन और उज्मा है। इसार के पिता फल बेचने की रेहड़ी लगाने का काम करते हैं। जबकि वह मजदूरी करता था। उसकी बहन ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब पांच बजे वह घर से निकला तो उसने देखा कि घर से कुछ दूरी पर लगे गणेश पंडाल में प्रसाद रखा है। इस प्रसाद में से उसने केला उठाकर खा लिया। इस बात पर वहां मौजूद लड़के भड़क गए और खंभे से बांधकर उसकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपी लड़कों में से ही वहां मौजूद कुछ ने पिटाई का वीडियो भी बनाया, जिसमें से एक वीडियो वायरल हो गया। इधर अधमरी हालत में इसार को सड़क पर फेंक कर सभी वहां से फरार हो गए। 

उधर एक पड़ोसी लड़का आमिर वहां से गुजरा तो इसार ने उसे आवाज देकर मदद मांगी तो वह आमिर ई-रिक्शा से उसे घर ले कर पहुंचा। इस बीच इसार के पिता वाजिद शाम घर पहुंचे तो उसने रोते हुए उन्हें  करीब शाम करीब साढ़े छह घटना की जानकारी दी ओर कुछ आरोपी लड़कों के नाम भी बताए। इसके करीब आधे घंटे बाद ही सात बजे उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों को घटना का पता चला कि उन्होंने पुलिस को खबर देने की बात की। पुलिस ने इसार का शव का पोस्टमार्टम के भेजा। जबकि क्राइम टीम और एफएसएल टीम घटनास्थल का मुआयना करके वहां से साक्ष्य जुटाए। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद इसार का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। 


शरारती तत्व घटना को सांप्रदायिक रंग देने में जुटे 
वहीं इसार की मौत की जानकारी जब इलाके के लोगों को मिली तो इसमें कुछ शरारती तत्वों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने कहा कि यह सांप्रदरायिक मामला नहीं, बल्कि  महज चोरी के शक में युवक को पकड़ा गया और उसकी पिटाई की गई। घटना में सांप्रदायिक कोण नहीं आया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस अब यह पता करने का प्रयास कर रही है कि इतनी सुबह युवक क्या करने के लिए घर से निकाला था। 

इसार चार बहनों का इकलौता भाई था
मरपीट के कारण दम तोड़ने वाला मोहम्मद इशाक उर्फ इसार चार बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत के बाद से परिवार सदमे में है। जहां उसकी मां साबरी बेगम रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं तो बहनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। दरअसल मौके पर मौजूद एक परिजन ने बताया कि काफी मन्नतों के बाद इसार का जन्म हुआ था। उसकी मौत ने परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं उसकी मौत से आहत उसके पिता ने बताया कि सालों पहले सड़क हादसे में उनकी बेटी नजरानी की मौत हो गई थी। अब बेटा भी हमेशा के लिए उनसे दूर चला गया।  

चोरी के शक में पीट-पीट कर हत्या की घटनाएं
16 मई, 2023: यमुनापार के फर्श बाजार इलाके में एक किशोर की लोगों ने बिजली के खंभे बांध पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 
01 जून, 2022:  यमुनापार के उस्मानपुर इलाके में चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।
12 अप्रैल, 2019: नरेला इलाके में फार्म हाउस में चोरी के शक एक युवक की वहां तैनात कर्मियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।
13 जुलाई, 2018: बुराड़ी इलाके में युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े