कोहरे से रेलगाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, देरी से चल रहीं 25 ट्रेनें; पढ़ें पूरी लिस्ट
दिल्ली में घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। बुधवार को 25 ट्रेनें देरी से चल रही है। इसे लेकर रेलवे ने लिस्ट जारी की है। ऐसे में आप घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले सूची पढ़ लें।
दिल्ली में सुबह के समय होने वाले कोहरे में बीते कुछ दिन से कमी देखने को मिल रही है। इसके बावजूद दिल्ली आने वाली रेलगाड़ियों पर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से आएंगी। रेलवे ने इसकी सूची जारी कर दी है। कड़ाके की ठंड में ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री परेशान हैं। कई यात्री प्लेटफॉर्म पर घंटो बैठकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आप घर से निकलने से पहले एक बार सूची जरूर पढ़ लें।
आज ये ट्रेनें हैं लेट
1. बैंगलोर-निजामुद्दीन
2. भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी
3. राजेंद्रनगर- नई दिल्ली राजधानी
4. चेन्नई-नई दिल्ली दूरंतो
5. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
6. रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
7. प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस
8. आजामगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
9. अंबेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस
10. चेन्नई-नई दिल्ली जीटी
11. हैदराबाद-नई दिल्ली
12. खजुराहो-कुरुक्षेत्र
13. कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
14. जम्मूतवी-अजमेर
15. कामाख्या-दिल्ली
16. सिवनी-फिरोजपुर पतालकोट एक्सप्रेस
17. अजमेर-कटरा एक्सप्रेस
18. अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस
19. माणिकपुर-निजामुद्दीन
20. कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति
21. हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
22. सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
23. भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
24. राजेंद्रनगर-नई दिल्ली
25. बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
साढ़े छह घंटे तक लेट हैं ट्रेन
रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, कोई ट्रेन साढ़े छह घंटे तो कोई पांच घंटे की देरी से भी चल रही है। दिल्ली में शीतलहर के साथ ही प्रदूषण का कहर भी जारी है। जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। यही वजह है कि ट्रेनें देरी से चल रही हैं। फिलहाल पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है जिससे जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बुधवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सात जनवरीर 2024 तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर और कहरे का प्रकोप जारी रहेगा। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में भी ट्रेनें देरी से चलेंगी जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।