ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ NCRDelhi Weather Updates: तेज धूप के चलते दिल्ली में तीन डिग्री ज्यादा रहा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Updates: तेज धूप के चलते दिल्ली में तीन डिग्री ज्यादा रहा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच मौसम का यह रुख बना रहेगा। दिन के समय तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Delhi Weather Updates: तेज धूप के चलते दिल्ली में तीन डिग्री ज्यादा रहा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम
Swati Kumariवरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीFri, 03 Feb 2023 08:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिन भर खिलने वाली तेज धूप के चलते दिल्ली का अधिकतम तापमान शुक्रवार को सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को तेज हवाओं के चलते हल्की ठंड का अहसास बना रहेगा। दिल्ली के तापमान में अब तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन के समय भी धूप तेज रही। इसके चलते अधिकतम तापमान में खासा इजाफा हुआ है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 88 से 37 फीसदी तक रहा। दिल्ली के पीतमपुरा, लोधी रोड, रिज और नजफगढ़ जैसे हिस्सों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकार्ड किया गया। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच मौसम का यह रुख बना रहेगा। दिन के समय तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी। शनिवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, दिन के समय 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने की संभावना है। इससे हल्की ठंड का अहसास बना रहेगा। 

चौथे दिन साफ रही दिल्ली की हवाः
ठंड और कोहरे का मौसम समाप्त होने के साथ ही अब प्रदूषक कणों का बिखराव भी तेज हुआ है। इसके चलते लोगों को अपेक्षाकृत साफ सुथरी हवा मिल रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 199 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। यह लगातार चौथा दिन है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक से नीचे है।