ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRदिल्ली में 2 दिन तक जोरदार बारिश के आसार, चलेंगी तेज हवाएं, जारी हुआ यलो अलर्ट

दिल्ली में 2 दिन तक जोरदार बारिश के आसार, चलेंगी तेज हवाएं, जारी हुआ यलो अलर्ट

Delhi Mausam News: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में एकबार फिर हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस हफ्ते दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम...

दिल्ली में 2 दिन तक जोरदार बारिश के आसार, चलेंगी तेज हवाएं, जारी हुआ यलो अलर्ट
Krishna Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 06 Aug 2024 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर एकबार फिर जोरदार बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 12 अगस्त तक बारिश होती रहेगी।

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा- अगले दो दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी से ज्यादा भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में भी जोरदार बारिश हो सकती है। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में आने वाले 2 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या ठंडी हवा की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे जारी अपडेट में कहा था कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में तेज बारिश नहीं दर्ज की गई है। राजधानी में आर्द्रता का अधिकतम स्तर 91 फीसद तथा न्यूनतम स्तर 63 फीसदी है।

IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार से 2 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बुधवार और गुरुवार को व्यापक बारिश देखी जाएगी। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

वहीं स्काईमेट वेदर के विज्ञानी महेश पलावत ने कहा- राजस्थान पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन दिल्ली के करीब पहुंच रहा है। यही नहीं मानसून रेखा भी दिल्ली एनसीआर के नजदीक आ रही है। इससे दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार भी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे देखी जा सकती है।