दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी, इन 3 तारीखों पर यलो अलर्ट, एनसीआर के शहरों कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Mausam News: मौसम विभाग ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में एकबार फिर मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी है। IMD ने जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
दिल्ली में एकबार फिर झमाझम बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तीन दिन यानी पहली अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। इस हफ्ते दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
राजधानी के लोगों को सोमवार को तेज धूप और उमस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जिससे मौसम सुहाना होगा और तापमान में भी गिरावट आएगी। राजधानी में बारिश का पैटर्न पहले से काफी अलग दिख रहा है। कहीं तेज बारिश तो किसी हिस्से में सिर्फ बूंदाबांदी हो रही है। इसके चलते मौसम में नमी तो मौजूद है, लेकिन तापमान में अपेक्षित गिरावट नहीं आ रही है।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को तेज धूप निकलने से तापमान में तेजी से इजाफा हुआ। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 85 से 59 फीसदी तक रहा।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 29 जुलाई से मौसम की आंखमिचौली देखी जाएगी। अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। IMD की मानें तो दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 30 जुलाई से लेकर पहली अगस्त तक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश देखी जाएगी। खासतौर पर 31 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं। इन तीन दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि दिल्ली में 2 से 4 अगस्त के दौरान मौसम खराब रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है लेकिन इसको लेकर कोई वार्निंग नहीं जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में चार अगस्त तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। IMD के मुताबिक, एनसीआर के शहरों खासकर गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी 30 जुलाई से लेकर पहली अगस्त तक जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।