Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather forecast for next 6 days prediction of rains

दिल्ली-NCR में 3 दिन हो सकती है भारी बारिश, IMD ने बताया 14 अगस्त तक का हाल

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। अगले 6 में से 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दिनों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-NCR में 3 दिन हो सकती है भारी बारिश, IMD ने बताया 14 अगस्त तक का हाल
Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 10:18 AM
share Share

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों बादल मेहरबान हैं। कभी काले बादलों का डेरा तो बारिश की बूंदें लोगों को ठंडक दे रही हैं। हालांकि, सड़कों पर जलभराव की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम सहित कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। अगले 6 में से 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दिनों में मध्यम से अधिक बारिश हो सकती है। 

बुधवार को भी दिल्ली में अच्छी बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच 79.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में 119 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी, और पालम वेधशाला में 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में दफ्तरों से घर लौटते समय लोगों को भारी ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा।

आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार 9 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है। 10 और 11 अगस्त (शनिवार और रविवार) के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। तापमान 25 से 34 डिग्री के बीच बना रहेगा। 

12 और 13 अगस्त के लिए ग्रीन अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक इन तारीखों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। तापमान भी 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। 14 अगस्त को एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें