ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ NCRDelhi Weather: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Forecast News: मौसम विभाग की मानें तो एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमालय पर दस्तक देने वाला है। दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिन तक तेज हवाएं चलेंगी। जानें कैसा रहेगा मौसम...

Delhi Weather: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
Krishna Singhलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 04:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हुई झमाझम बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। हालांकि लोगों को प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिली है। अब मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के इलाकों में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। दिल्ली एनसीआर में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है लेकिन चार से पांच दिन तक शीतलहर की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली में अगले तीन दिन हवा की गति तेज रहने का अनुमान है। हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी होगी। इसकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार है जिससे ठंड के साथ प्रदूषण से राहत मिलेगी।

मौसम विज्ञानी डॉ. नरेश ने कहा कि अमूमन उत्तर-पश्चिमी हवाएं निचले स्तरों पर चलती हैं। इससे उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों पर तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट की संभावना है। हालांकि इसके बाद एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ फिर दस्तक देने वाला है। दो फरवरी के आसपास पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देने वाला यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है। इससे हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी देखी जा सकती है। 

हालांकि इसके प्रभाव के कारण उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में फिर से दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अब कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। अब मीठी ठंड पड़ने के साथ तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जाएगी। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम 20 डिग्री रहने की संभावना है। 

वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी संभव है। वहीं तटीय तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार भी बन रहे हैं।