Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather forecast 7-8 august rain forecast in delhi for 2 days IMD issues yellow alert

Delhi Weather : दिल्ली में आज से फिर शुरू होगा ठंडी हवाओं संग झमाझम बारिश वाला दौर? 2 दिन के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Delhi Weather : दिल्ली में आज से फिर शुरू होगा ठंडी हवाओं संग झमाझम बारिश वाला दौर? 2 दिन के लिए IMD ने जारी की चेतावनी
Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान , Wed, 7 Aug 2024 12:15 AM
हमें फॉलो करें

राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार और गुरुवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का मौसम खुशनुमा बना रहा। तापमान में कमी होने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या ठंडी हवा चलने की संभावना है।

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी में मंगलवार को उमस भरे दिन के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बुधवार और गुरुवार के लिए शहर में हल्की से मध्यम बारिश का 'येलो अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने बुधवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

बता दें कि येलो अलर्ट मौसम बिगड़ने की संभावना को देखते हुए जारी किया जाता है। इसका मुख्य मकसद लोगों को सतर्क करना होता है। इसके तहत नागरिकों को लगातार अपडेट लेने की सलाह दी जाती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 60 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

नोएडा का एक्यूआई 50 से कम हुआ

वहीं, पड़ोसी शहर नोएडा का एक्यूआई मंगलवार को 48 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा का 62 रहा। इस सीजन में पहली बार दोनों शहरों का एक्यूआई सबसे कम है। सुबह से बादलों की आवाजाही के बीच खिली धूप निकली। दो-तीन दिनों से दृश्यता काफी बेहतर हुई है। वहीं नोएडा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज किया गया।

बता दें कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें