Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather bad condition due to heat wave imd issued orange alert know delhi mausam update

दिल्ली फिर लू के थपेड़ों से बेहाल, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, कब होगी बारिश?

Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में फिर लू की वापसी हो गई है। दिल्ली के कई मौसम केन्द्रों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री या उससे ज्यादा रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 June 2024 08:40 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली फिर लू के थपेड़ों से बेहाल, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, कब होगी बारिश?

राजधानी दिल्ली में दो दिन बाद लू की वापसी हो गई है। सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल रहा। दिल्ली के कई मौसम केन्द्रों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री या उससे ज्यादा रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही रहेगी। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ से बदलाव
यूं तो दिल्ली के लोग पिछले लगभग पंद्रह दिनों से भीषण गर्मियों का सामना कर रहे हैं। मई महीने के अंतिम छह दिन तो लगातार लू के थपेड़े लोगों को झेलने पड़े। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुए बदलाव के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में हल्की नर्मी रही। इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू की स्थिति नहीं रही। लेकिन, अब फिर से लू की वापसी वापसी हो गई है। 

गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। कड़ी धूप के चलते दिन के दस बजे के बाद से ही लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल लगने लगा। दोपहर के समय गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। शाम के पांच बजे भी हवा में यह गर्मी काफी हद तक बनी रही थी। 

सफदरजंग में 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 55 से 19 फीसदी तक रही।

लू से एक दिन बाद राहत
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी। सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। जबकि, शाम या रात के समय धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में हल्की गिरावट होगी। बुधवार को लोगों को लू की स्थिति से राहत मिल सकती है और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

इन इलाकों में 46 के पार रहा अधिकतम तापमान
नजफगढ़----46.6---सामान्य से छह डिग्री ज्यादा
नरेला---46.9--सामान्य से सात डिग्री ज्यादा
पीतमपुरा---46.0--सामान्य से छह डिग्री ज्यादा
पूसा---46.0--सामान्य से छह डिग्री ज्यादा

यहां पर 32 डिग्री के पार न्यूनतम तापमान
पीतमपुरा---32.8 डिग्री सेल्सियस—सामान्य से छह डिग्री ज्यादा
पूसा---32.3 डिग्री सेल्सियस—सामान्य से छह डिग्री ज्यादा

दिल्ली की हवा साफ-सुथरी
वहीं, मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा साफ बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 155 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें