ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRDUSU Election 2023 : डुसू चुनाव के लिए थमा प्रचार का भोंपू, ABVP और NSUI में जोरदार टक्कर; कल पड़ेंगे वोट

DUSU Election 2023 : डुसू चुनाव के लिए थमा प्रचार का भोंपू, ABVP और NSUI में जोरदार टक्कर; कल पड़ेंगे वोट

Delhi University Student Union Poll : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम चुका है। शुक्रवार को यहां चुनाव होने हैं। छात्रसंघ चुनाव में ABVP का दबदबा कई सालों से रहा है।

DUSU Election 2023 : डुसू चुनाव के लिए थमा प्रचार का भोंपू, ABVP और NSUI में जोरदार टक्कर; कल पड़ेंगे वोट
Nishant Nandanलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 12:12 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में छात्रसंघ चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम हो गया है। शुक्रवार को डुसू के चुनाव होंगे। इससे पहले बुधवार की शाम तक National Students Union of India (NSUI) और Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) ने जमकर चुनाव प्रचार किया और एक-दूसरे पर जमकर आरोप भी लगाए। इस दौरान सोशल मीडिया पर हिंसा के कुछ वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एक लिखित बयान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि एनएसयूआई हिंसा में शामिल है और उसने चुनाव प्रचार में बाहरी लोगों का इस्तेमाल किया। एबीवीपी ने कहा कि वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों से यह बात सामने आई है।

हालांकि, एनएसयूआई ने कहा कि उपद्रव और अनुशासनहीनता के जरिए एबीवीपी ने माहौल खराब किया था। छात्र संगठन ने कहा कि एबीवीवी के गुंडे छात्रों को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हो रही है और दिल्ली यूनिवर्सिटी परिसर में भय का माहौल बनाया जा रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा, 'मुझे अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। जिस वीडियो को घटना का वीडियो बताया जा रहा है वो किसी कॉलेज परिसर के अंदर का वीडियो नहीं हैं। अगर कॉलेज के अंदर घटना होती है तो प्रिंसिपल कड़ी कार्रवाई करेंगे।'

छात्र सगंठन क्रांतिकारी युवा संगठन (KYS), ने अपने कार्यकर्ताओं को साफ-सफाई का कैंपेन चलाने के लिए कहा है। इस संगठन के सदस्य उन गलियों की साफ-सफाई कर रहे थे जहां पैम्पलेट पड़े थे। डीयू परिसर की गलियों में गंदगी फैली थी और दीवारों पर पोस्टर और अलग-अलग प्रत्याशियों की तस्वीरें चिपकाई गई थीं। केवाईएस ने एक बयान में कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के सामने असली मुद्दा यह है कि देश के ज्यादातर युवा इस इलेक्ट्रॉल प्रोसेस के दौरान नदारद रहे। चुनाव में बाहुबल और पैसों का क्या इस्तेमाल। 

बहरहाल दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। इसी हफ्ते वायरल हुए इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक मुखर्जी नगर में लाठी से कार को क्षति पहुंचा रहा है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ-वेस्ट), जीतेंद्र मीणा ने कहा, 'शिव नाम के एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। हमें शिकायत मिली थी कि एक कार में तोड़फोड़ की गई है। हमने केस दर्ज किया है और अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह वीडियो डुसू चुनाव से जुड़ा है या नहीं?'

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच माना जा रहा है। पिछले कुछ सालों से यहां एबीवीपी का दबदबा रहा है। एबीवीपी ने 10 साल में सात बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। इस बार भी चुुनाव से पहले एबीवीपी और एनएसयूआई ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को यहां छात्र चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर देंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें