ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में आज इन रास्तों पर मिल सकता है जाम, आश्रम से बदरपुर जाने के लिए मथुरा रोड के इस्तेमाल से बचने की सलाह

दिल्ली में आज इन रास्तों पर मिल सकता है जाम, आश्रम से बदरपुर जाने के लिए मथुरा रोड के इस्तेमाल से बचने की सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने शनिवार को लोगों को सलाह दी कि वे आश्रम से बदरपुर तक जाने के लिए मथुरा रोड का इस्तेमाल करने बचें क्योंकि वहां आश्रम अंडरपास का काम चल रहा है। इसके साथ...

दिल्ली में आज इन रास्तों पर मिल सकता है जाम, आश्रम से बदरपुर जाने के लिए मथुरा रोड के इस्तेमाल से बचने की सलाह
नई दिल्ली। पीटीआई Sat, 23 Oct 2021 01:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने शनिवार को लोगों को सलाह दी कि वे आश्रम से बदरपुर तक जाने के लिए मथुरा रोड का इस्तेमाल करने बचें क्योंकि वहां आश्रम अंडरपास का काम चल रहा है। इसके साथ ही एमबी रोड पर लाडो सराय और इग्नू के बीच केबल बिछाने का काम चल रहा है, जिससे यातायात प्रभावित होगा।

पुलिस ने कहा कि आश्रम अंडरपास के निर्माण कार्य के चलते आश्रम से बदरपुर तक मथुरा रोड क्षतिग्रस्त हो गई है और उसकी मरम्मत चल रही है। यहां एक तरफ का रास्ता ही चालू है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोगों को इस मार्ग से जाने से बचने की सलाह दी गई है।

नोएडा में 3 साल से 150 करोड़ रुपये के चालान डकारे बैठे हैं 17 लाख वाहन चालक 

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, ''सराय काले खां से रिंग रोड पर आ रहे और बदरपुर जाना चाह रहे लोगों को सीवी रमन मार्ग-मथुरा रोड या आश्रम फ्लाईओवर-कैप्टन गौर मार्ग-मोदी मिल फ्लाईओवर से जाने की सलाह दी जाती है।''

पुलिस ने कहा, ''इसी प्रकार निजामुद्दीन से मथुरा रोड होते हुए आश्रम पार करके बदरपुर जाना चाह रहे लोगों को दाएं मुड़कर कैप्टन गौर मार्ग-मोदी मिल फ्लाईओवर से निकलने की सलाह दी जाती है।''

दिल्ली में यातायात प्रबंधन का पुनर्गठन

गौरतलब है कि यातायात के सुचारू प्रवाह और लोगों को न्यूनतम असुविधा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की यातायात प्रबंधन प्रणाली का पुनर्गठन किया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आदेश में कहा कि हम दिल्ली के नागरिकों की बढ़ती यातायात जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक पुनर्गठित यातायात प्रबंधन प्रणाली स्थापित कर रहे हैं और राजधानी में यातायात नियमन और प्रबंधन को सुगम और अधिक कुशल बनाने के लिए यातायात भार में वृद्धि के कारण जनता की असुविधा को कम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा, सड़क इंजीनियरिंग और नागरिक सेवा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आम जनता को कम से कम असुविधा के साथ शहर में यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने निम्नलिखित तरीके से पुनर्गठन किया है। आदेश में कहा गया है कि दो संयुक्त पुलिस आयुक्तों का क्षेत्राधिकार विशेष पुलिस आयुक्त जोन I और जोन II के अनुरूप होगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें