ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRनिपाह वायरस के कारण अब दिल्ली में होगी शूटिंग चैम्पियनशिप

निपाह वायरस के कारण अब दिल्ली में होगी शूटिंग चैम्पियनशिप

केरल में फैले निपाह वायरस के कारण राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति चैम्पियनशिप को तिरुवनंतपरुम के बजाय दिल्ली में कराने का फैसला किया है। राइफल और पिस्टल निशानेबाजों...

निपाह वायरस के कारण अब दिल्ली में होगी शूटिंग चैम्पियनशिप
नई दिल्ली | एजेंसी,नई दिल्लीFri, 25 May 2018 02:42 PM
ऐप पर पढ़ें

केरल में फैले निपाह वायरस के कारण राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति चैम्पियनशिप को तिरुवनंतपरुम के बजाय दिल्ली में कराने का फैसला किया है।

राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और ट्रायल्स 31 मई से 18 जून तक तिरुवनंतपुरम में कराए जाने थे। लेकिन अब इसका आयोजन राजधानी की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जून के दूसरे हफ्ते में कराया जाएगा।

जानें, क्‍या है निपाह वायरस, कौन से हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव?

सीनियर और जूनियर और युवा (पुरुष एंव महिला) के लिए राष्ट्रीय ट्रायल्स सात से 17 जून तक होंगे। एनआरएआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ''दिल्ली अब इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा और यह 10 जून के करीब शुरू होगी।

उसने पहले बयान में कहा था कि 'केरल में निपाह वायरस के चलते 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति चैम्पियनशिप और चयन ट्रायल को स्थगित करने का फैसला किया है जिसका आयोजन पहले केरल के त्रिवेंद्रम में होना था। 

यहां घर-घर जाकर की जाएगी निपाह वायरस के मरीजों की पहचान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें