Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Three including daughter held for killing 65-year-old woman

शादीशुदा बेटी ने कराई थी बुजुर्ग मां की हत्या, दिल्ली में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी; प्रॉपर्टी डीलर सहित 3 दबोचे

दिल्ली के दयालपुर इलाके में हुई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। इस ब्लाइंड मर्डर की मास्टरमाइंड मृतका की बेटी ही थी, जिसने प्रॉपर्टी डीलर संग मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी।

Praveen Sharma नई दिल्ली। एएनआई, Sat, 14 Oct 2023 07:07 AM
share Share

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में हुई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी अब सुलझ गई है। इस ब्लाइंड मर्डर की मास्टरमाइंड खुद मृतका की 30 वर्षीय शादीशुदा बेटी ही थी, जिसने प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने हत्या की आरोपी बेटी और एक प्रॉपर्टी डीलर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक किशोर को भी पकड़ा गया है, जो बाइक मैकेनिक है। हत्या के लिए नाबालिग को 2 लाख रुपये का लालच दिया गया था।

पुलिस के अनुसार, दयालपुर के नेहरू विहार की रहने वाली हत्या की मास्टरमाइंड महिला चिंतामणि आर्थिक तंगी से जूझ रही थी और अपनी मां शिवकला (65) की हत्या करने के बाद उनका घर बेचना चाहती थी। शिवकला अपने घर में अकेली रहती थी। उनकी तीन बेटियां हैं, जो सभी शादीशुदा हैं।

घर में ही दुकान चलाती थी महिला

पुलिस ने बताया कि 27 सितंबर को दोपहर करीब 12:15 बजे दयालपुर थाने में एक महिला की हत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि नेहरू विहार में रहने वाली शिवकला की उसके दो मंजिला घर के अंदर हत्या कर दी गई थी, जिसमें वह एक जनरल स्टोर चलाती थी और उसके अंदर ही वह सोती थी।

महिला के शरीर पर थे चोट के 25 निशान

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने कहा कि महिला आभूषण बरकरार लग रहे थे और अपराध स्थल पर संघर्ष के भी कोई निशान नहीं थे। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम जांच के दौरान, डॉक्टर ने पाया कि पीड़िता की हत्या एक दिन पहले, 26 सितंबर की रात लगभग 10:15 बजे की गई थी। उसके सिर, चेहरे, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर 25 चोटों के निशान पाए गए थे, जो किसी धारदार और ठोस वस्तु से किए गए थे।

जांच के दौरान, पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक नाबालिग लड़के को संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया। उसकी पहचान कर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि चिंतामणि और एक अन्य आरोपी अशोक शर्मा ने उसे शिवकला की हत्या के लिए 2 लाख रुपये देने का वादा किया था।

किशोर ने कैंची और रॉड मारकर की हत्या

हत्या वाले दिन नाबालिग लड़का तब तक इलाके में घूमता रहा जब तक कि शिवकला की दुकान बंद करने का समय नहीं हो गया। इससे पहले कि वह दुकान बंद करती, वह अंदर घुस गया और कैंची और भारी लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शिवकला की मौत हो जाने के बाद वह मौके से भाग गया।

चिंतामणि अपनी मां शिवकला के घर से कुछ दूरी पर किराये पर रहती थी। उसकी शादी को 13 साल हो गए हैं और उसका पति एक टेलर है। उसकी 11 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। चिंतामणि और उसके परिवार को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। उसने सोचा था कि अगर वह अपनी बूढ़ी मां को मार देगी तो वह मां के घर रहने में जा सकती है। पुलिस ने कहा कि अपनी मां को मारने के बाद उसने प्रॉपर्टी डीलर अशोक शर्मा के माध्यम से उस घर बेचने की योजना बनाई थी।

दो लाख रुपये का दिया था लालच

उसने शर्मा को भी अपना प्लान बताया जो इस योजना पर राजी हो गया क्योंकि घर बेचने के बाद उसे भी कुछ पैसे मिलते। साथ में, उन्होंने पास की दुकान में मोटरसाइकिल मैकेनिक के रूप में काम करने वाले नाबालिग लड़के को हत्या के बदले शिवकला का घर बेचने के बाद 2 लाख रुपये देने का वादा किया था। उन्होंने उसे चेतावनी दी थी कि वह योजना के बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 सितंबर मंगलवार को नाबालिग लड़के की छुट्टी थी और तय प्लान के मुताबिक उसने उसी दिन शाम को बुजुर्ग महिला की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। पुलिस द्वारा चिंतामणि और अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग लड़के को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लाया जाएगा। इस मामले में आगे की जांच जारी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें