Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi shoe godown fire: Building co-owner held

जूता गोदाम आग मामला : बिल्डिंग की मालकिन गिरफ्तार, पति अब तक फरार

पश्चिम दिल्ली के उद्योग नगर में पिछले महीने दो मंजिला बिल्डिंग में स्थित जूते के गोदाम में आग लगने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिल्डिंग के मालिकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया...

जूता गोदाम आग मामला : बिल्डिंग की मालकिन गिरफ्तार, पति अब तक फरार
Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Sun, 11 July 2021 10:13 AM
हमें फॉलो करें

पश्चिम दिल्ली के उद्योग नगर में पिछले महीने दो मंजिला बिल्डिंग में स्थित जूते के गोदाम में आग लगने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिल्डिंग के मालिकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि पश्चिम विहार (पश्चिम) क्षेत्र से गुरुवार को सुरभि गर्ग को गिरफ्तार किया गया। वह न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि उसके पति पंकज गर्ग जो जूते के कारोबारी और बिल्डिंग का को-ऑनर है, वह घटना के बाद से फरार है।

पिछले महीने 21 जून को जूतों के गोदाम में आग लग गई थी। यहां जूतों को बिक्री के लिए पैक किया जाता था। आग को बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों और करीब 140 दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। पुलिस के अनुसार, जूता गोदाम में काम करने वाले छह कर्मी कथित रूप से लापता हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में यह पता चला है कि पंकज का परिवार इस बिल्डिंग से चार कंपनियां चलाता था जिसके वह और उसकी पत्नी सुरभि मालिक थे। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में से एक में सुरभि भागीदार भी है और एक अन्य कंपनी की इकलौती मालकिन है।

उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर सुरभि को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके पति को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने गोदाम से मानव अवशेष एकत्र किए हैं। लापता बताए जा रहे छह कर्मियों के परिवार के सदस्यों का डीएनए सैंपल्स ले लिए गए हैं और मानव अवशेषों के डीएनए से मिलान करने के लिए भेजे गए हैं।

पूर्व में पुलिस ने कहा था कि बिल्डिंग से चार कर्मियों को सुरक्षित निकाला गया है। बाद में उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि आग भवन के पहले मंजिल से लगी और बाद में अन्य मंजिल तक फैल गई। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें