ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 15 झुग्गियां जलकर राख, कई सिलेंडर ब्लास्ट; मची अफरा-तफरी

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 15 झुग्गियां जलकर राख, कई सिलेंडर ब्लास्ट; मची अफरा-तफरी

एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा, 'इस आग में कम से कम 15 झुग्गियां जलकर राख हो गईं और कई सिलेंडरों में विस्फोट हुआ।' डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 15 झुग्गियां जलकर राख, कई सिलेंडर ब्लास्ट; मची अफरा-तफरी
Devesh Mishraभाषा,नई दिल्लीWed, 17 May 2023 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बुधवार को एक झुग्गी-बस्ती में आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में करीब 15 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग की लपटों को देख पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। खबर लिखने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर करीब बारह बजकर 10 मिनट पर मिली। 12 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। विभाग के अनुसार एक झुग्गी में आग लगी जो आसपास की अन्य झुग्गियों तक फैल गई। कई झुग्गियों में आग फैलने के बाद सिलेंडर में विस्फोट होने शुरू हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए।

एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा, 'इस आग में कम से कम 15 झुग्गियां जलकर राख हो गईं और कई सिलेंडरों में विस्फोट हुआ।' डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि वैसे तो आग पर नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन कई सिलेंडर धमाकों की वजह से उसे संभालने में मुश्किल आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें