ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में आधा फीसदी हुई कोरोना की संक्रमण दर, 24 घंटे में 381 नए केस, 1189 लोग हुए रिकवर

दिल्ली में आधा फीसदी हुई कोरोना की संक्रमण दर, 24 घंटे में 381 नए केस, 1189 लोग हुए रिकवर

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब सिमटने लगी है। अब यहां संक्रमितों की संख्या भी घटकर 400 से नीचे आ गई, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी आधा फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में अब 5,889 एक्टिव केस...

दिल्ली में आधा फीसदी हुई कोरोना की संक्रमण दर, 24 घंटे में 381 नए केस, 1189 लोग हुए रिकवर
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 06 Jun 2021 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब सिमटने लगी है। अब यहां संक्रमितों की संख्या भी घटकर 400 से नीचे आ गई, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी आधा फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में अब 5,889 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 381 नए मरीज मिले हैं, वहीं 34 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत पर आ गई है, जो शनिवार को 0.53 थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 1,189 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि शनिवार को ठीक होने वालों की संख्या 1,683 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,29,244 हो गई है और 2,327 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 5,889 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 13,98,764 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,591 पर पहुंच गया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 76,857 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 55786 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 21,071 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 19,758,315 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,39,911 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 11,557 पर आ गई है। 

बीते 10 के संक्रमितों के आंकड़े

04 जून 2021 : 414 नए पॉजिटिव केस
04 जून 2021 : 523 नए पॉजिटिव केस
03 जून 2021 : 487 नए पॉजिटिव केस
02 जून 2021 : 576 नए पॉजिटिव केस
01 जून 2021 : 623 नए पॉजिटिव केस
31 मई 2021 : 648 नए पॉजिटिव केस
30 मई 2021 : 946 नए पॉजिटिव केस
29 मई 2021 : 956 नए पॉजिटिव केस
28 मई 2021 : 1,141 नए पॉजिटिव केस
27 मई 2021 : 1,072 नए पॉजिटिव केस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें