ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने, 22 को छुट्टी मिली

दिल्ली में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने, 22 को छुट्टी मिली

दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के मुकाबले संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, रविवार को किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को...

दिल्ली में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने, 22 को छुट्टी मिली
वरिष्ठ संवाददाता , नई दिल्लीMon, 04 Oct 2021 07:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के मुकाबले संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, रविवार को किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में 34 नए मामले सामने आए। वहीं, 22 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अब तक 14,39,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1413514 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25088 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है।

398 सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के 398 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 245 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में एक और होम आइसोलेशन में 118 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए रविवार को 34038 टेस्ट हुए, जिसमें 0.10 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 26258 और रैपिड एंटीजन से 7457 टेस्ट हुए। दिल्ली में अब तक 2,78,90,198 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 93 रह गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें