ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में कोरोना के 1300 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 10729, अबतक 4111 की मौत

दिल्ली में कोरोना के 1300 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 10729, अबतक 4111 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक हजार के नीचे चली गई थी। कुछ दिनों से यह संख्या एक बार फिर बढ़कर एक हजार से ऊपर आ गई है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1300 नए मामले दर्ज...

दिल्ली में कोरोना के 1300 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 10729, अबतक 4111 की मौत
हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 09 Aug 2020 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक हजार के नीचे चली गई थी। कुछ दिनों से यह संख्या एक बार फिर बढ़कर एक हजार से ऊपर आ गई है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1300 नए मामले दर्ज हुए। वहीं शनिवार को 1404 नए मालमे सामने आए थे।

रविवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1300 नए मामलों के साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 427 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से 1 लाख 30 हजार 587 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार 729 है। इसमें से 5462 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रेह हैं जबकि बाकी के लोग कोविड अस्पताल में हैं। आज के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में बीते 24 घंटे में 13 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। इस तरह दिल्ली में कोरोना के कारण जिंदगी की जंग हारने वालों की संख्या अब 4111 हो गई है। दिल्ली में फिलहाल कंटेनमेंट जोन की संख्या 472 है।

टेस्टिंग की बात करें तो दिल्ली में आज 23 हजार 787 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 5702 नमूने आरटीपीसीआर/सीबीटैन/ट्रूनैट माध्यम से जांच गए हैं जबकि 18 हजार 85 सैंपल्स की जांच एंटीजन टेस्ट के जरिए की गई है। राजधानी में अभी तक कुल 11 लाख 92 हजार 82 नमूनों की जांच हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें