दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बीते तीन दिनों से लगातार संक्रमण के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और रोज पिछले दिन से अधिक केस दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को भी यह स्थिति जारी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, आज कुल 5891 मामले सामने आए हैं। वहीं कुल 47 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में पहली बार पांच हजार से अधिक मामले आए थे और कुल केस की संख्या 5673 थी। गुरुवार को 5739 मामले दर्ज हुए और आज सर्वाधिक 5891 नए केस सामने आए हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 5891 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 81 हजार 644 तक पहुंच गई है। आज कुल 4433 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 3 लाख 42 हजार 811 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। आज हुई 47 मौतों के साथ ही कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 6470 हो गई है।
5,891 new #COVID19 cases, 4,433 recoveries and 47 deaths reported in Delhi today.
— ANI (@ANI) October 30, 2020
The total case tally stands at 3,81,644 including 3,42,811 recoveries, 32,363 active cases and 6,470 deaths: Delhi Government pic.twitter.com/oYVscMi57p
लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दिल्ली में अब कुल 32 हजार 363 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 19 हजार 64 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जबिक बाकी के लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दिल्ली के अस्पतालों में करीब 16 हजार बेड कोविड मरीजों के लिए खाली हैं।
आज दिल्ली में कुल 59 हजार 641 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 17 हजार 58 सैंपल्स आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यम से जांचे गए जबकि 42 हजार 583 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई। अभी तक दिल्ली में कुल 46 लाख 36 हजार 365 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। केस बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल 3158 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।