Delhi Records Highest Single Day Spike In COVID19 Positive Cases With 1024 Cases In Last 24 Hour Taking The Total Number Of Patients To 16281 In National Capital दिल्ली: कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 1024 मरीज, कुल संख्या 16 हजार के पार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi Records Highest Single Day Spike In COVID19 Positive Cases With 1024 Cases In Last 24 Hour Taking The Total Number Of Patients To 16281 In National Capital

दिल्ली: कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 1024 मरीज, कुल संख्या 16 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अबतक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 1024 कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यह एक दिन में...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 May 2020 10:22 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली: कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 1024 मरीज, कुल संख्या 16 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अबतक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 1024 कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यह एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार के पार कर गई है और वर्तमान में यहां 16281 मरीज हैं।

गुरुवार रात को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आकर 13 लोगों की जान गई है। राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 316 हो गई है। वहीं अभी तक 7495 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 8470 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

— ANI (@ANI) May 28, 2020

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 2196 मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में रखा गया है। 496 का इलाज कोविड केयर सेंटर्स में चल रहा है जबकि 129 कोरोना संक्रमित कोविड हेल्थ सेंटर्स में हैं। सबसे ज्यादा 4227 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 58 हजार

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6566 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 158333 हो गई है। स्वास्थ्य मंंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 3266 लोग रिकवर हुए हैं। इस तरह इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 67692 हो गई है। इस दौरान 194 लोगों की मौत भी हुई है। अब इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 4337 हो गई है। देश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 86110 हो गई है। सबसे अधिक कोरोना केस महाराष्ट्र (56948) में हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि एक तरफ रिकवरी रेट वृद्धि हो रही है तो मृत्यु दर में गिरावट आ रही है।