ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली को मिलीं 4.5 लाख वैक्सीन की डोज, केजरीवाल बोले- बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं लोग

दिल्ली को मिलीं 4.5 लाख वैक्सीन की डोज, केजरीवाल बोले- बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं लोग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे जिलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में परसों सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी...

दिल्ली को मिलीं 4.5 लाख वैक्सीन की डोज, केजरीवाल बोले- बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं लोग
नई दिल्ली। भाषाSat, 01 May 2021 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे जिलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में परसों सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं। अब कोई वॉक-इन नहीं है। उन्होंने कहा कि 18-44 साल के लोगों के लिए आज टीकाकरण केवल एक केंद्र में शुरू हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की बहुत परेशानी हो रही है। सभी अस्पतालों से SOS मैसेज आ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हमने इस बारे में अदालतों को भी बताया है और केंद्र सरकार को भी लिखा है कि दिल्ली को ​एक दिन में 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है। शुक्रवार को केवल 312 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आई है। ऐसे कैसे चलेगा?

केजरीवाल ने कहा कि यदि हमें आज ऑक्सीजन मिल जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 9,000 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे। दिल्ली को ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए मैं निर्णय लेने वालों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि हमें ऑक्सीजन दीजिए।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों से एक मई से कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों के बाहर लाइन न लगाने की अपील करते हुए कहा था कि दिल्ली को अभी टीके नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिनों में करीब तीन लाख कोविशील्ड टीके मिलेंगे और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा।

देशभर में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होगा। हालांकि दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों ने कहा है कि टीकों की कमी के कारण वे टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन महीनों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन में प्रत्येक की 67 लाख खुराकों का ऑर्डर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अगर कंपनियां टीकों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति कर दें तो अगले तीन महीनों में हर किसी को टीका लगा दिया जाए। उन्होंने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया कि हर किसी को टीका लगाया जाएगा।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें