दिल्ली में बारिश के बीच गिरी स्कूल की दीवार, 7 से 8 कारें दबीं, कई जगहों पर पेड़ धराशायी
Delhi School Wall Collapsed: जोरदार बारिश के बीच दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। यह घटना दोपहर करीब 3.30 बजे हुई। पढ़ें यह रिपोर्ट...
दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में रविवार को जोरदार बारिश हुई। इस बीच दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस घटना में कुल 7 से 8 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें 5 से 6 निजी वाहन हैं जबकि दो एंबुलेंस हैं। बारिश के कारण दीवार पहले से ही झुकी हुई थी। दुर्घटना दोपहर करीब 3.30 बजे हुई। वहीं भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया।
दिल्लीवासियों ने जलभराव की 47 घटनाओं की सूचना दी। दिल्ली में रविवार को भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में यातायात बाधित हुआ। लोगों ने जलभराव की 47 शिकायतें कीं। आईएमडी के आंकड़े के अनुसार, अपराह्न 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच सफदरजंग में 26.3 मिलीमीटर, लोधी रोड में 30.4 मिमी, पालम में 20.4 मिमी और मयूर विहार में 55.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी दिल्ली में भारी बारिश हुई। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जलभराव की 40 और पेड़ों के गिरने की तीन सूचनाएं मिलीं। इनमें से 35 से 38 जलभराव की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। एमसीडी को सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे के बीच 12 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से सात जलभराव से संबंधित और पांच पेड़ों के गिरने से जुड़ी हुईं थीं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में जलभराव के कारण जाम लगने की जानकारी दी। ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर कहा- ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड के पास नजफगढ़-फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया इन हिस्सों से बचें। बारिश के कारण जलमग्न सड़क की तस्वीर के साथ साझा की गई एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि नजफगढ़ फिरनी रोड पर जलभराव और छावला स्टैंड के पास तीन क्लस्टर बसों के खराब होने से यातायात बाधित हुआ।
भारी बारिश के मद्देनजर आईएमडी ने दिल्लीवासियों के लिए एक परामर्श भी जारी था, जिसमें उन्हें घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया गया। आईएमडी ने सोमवार को मध्यम बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने बताया कि सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।