दिल्ली में बारिश के आफ्टर इफैक्ट: म्यूजियम में पानी घुसने से सैकड़ों साल पुरानी पेंटिंग्स तबाह
दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश ने जहां कुछ जगहों पर भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं सिरी फोर्ट इलाके में तो म्यूजियम में बारिश का पानी घुसने से 100 साल पुरानी लघुचित्र पेंटिंग भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां कुछ जगहों पर भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं सिरी फोर्ट इलाके में तो म्यूजियम में बारिश का पानी घुसने से 100 साल पुरानी लघुचित्र पेंटिंग (Miniature Paintings) भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बता दें कि, सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया में ललित कला और साहित्य अकादमी के बेसमेंट के म्यूजियम में सदियों पुरानी लघु पेंटिंग और लोक कला पेंटिंग को सहेज कर रखा गया था। एक कलाकार अपर्णा कौर ने बताया कि इस म्यूजियम में उनके द्वारा दशकों में बनाए गए संग्रह की कलाकृतियां प्रदर्शित हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अपर्णा कौर ने कहा, ''शुक्रवार सुबह 5.30 बजे तक म्यूजियम की गैलरियों में जलस्तर करीब पांच फुट ऊंचा था। 30 से अधिक लघुचित्र और 70 से अधिक लोक चित्रकलाएं (Folk Paintings) क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इनमें से कुछ लघुचित्र 150-200 साल पुराने हैं और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) में पंजीकृत हैं... लोक चित्रकलाओं में दुर्लभ ढाका पेंटिंग और थंगका और जंगढ़ सिंह श्याम और दुर्गा बाई जैसे प्रशंसित कलाकारों की पेंटिंग्स शामिल हैं।''
ये भी पढ़ें : छाता और रेनकोट रखें तैयार, दिल्ली में आज फिर तेज बारिश के आसार; 4 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट
कलाकार ने बताया कि पानी बगल के नाले से आया था। अपर्णा कौर ने बताया, "इस बात का अनुमान लगाते हुए कि ऐसा ही हुआ होगा, मेरी मां लेखिका अजीत कौर ने 19 जून को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को एक पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि नालियां कचरे से भरी हुई हैं और उन्हें तुरंत साफ करने की जरूरत है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।''
हालांकि, अभी एमसीडी ने इस टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया।
2013 में जब उनके बेसमेंट म्यूजियम में भी ऐसी ही घटना हुई थी, तो कौर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कौर कहती हैं, "एमसीडी और पीडब्ल्यूडी को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था कि नाले की नियमित सफाई की जाए, लेकिन लगता है कि आदेश को भुला दिया गया है।"
शुक्रवार को अपनी परेशानी को याद करते हुए, वह कहती हैं, "हमने सुबह-सुबह ही एमसीडी और दमकल विभाग को फोन करना शुरू कर दिया था... आखिरकार, हम दोपहर 3.30 बजे के आसपास दमकल विभाग से मदद पाने में कामयाब रहे। उन्होंने आधी रात तक काम किया और पानी के स्तर को ढाई फीट तक कम करने में कामयाब रहे, और हमारे बढ़ई अंदर घुसकर कुछ पेंटिंग्स को खोलने में सफल रहे। हम अभी भी उन सभी को हटाने के काम में लगे हुए हैं, और इनमें से कई की रिपेयरिंग करनी होगी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।