ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में आज सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करेंगे पैसेंजर, मास्क पहनना भी जरूरी

दिल्ली में आज सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करेंगे पैसेंजर, मास्क पहनना भी जरूरी

दिल्ली में यात्रियों को बस स्टैंड पर खड़े होकर अब बस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज से बसों की सभी सीटों पर यात्री बैठकर यात्रा कर सकेंगे। कोरोना काल में मई महीने में दोबारा से बसों के...

दिल्ली में आज सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करेंगे पैसेंजर, मास्क पहनना भी जरूरी
Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीSun, 01 Nov 2020 09:48 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में यात्रियों को बस स्टैंड पर खड़े होकर अब बस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज से बसों की सभी सीटों पर यात्री बैठकर यात्रा कर सकेंगे। कोरोना काल में मई महीने में दोबारा से बसों के परिचालन की अनुमति मिलने के बाद बसों में यात्रियों की संख्या को सीमित कर दिया गया था। बस में केवल 17 यात्री ही सफर कर रहे थे।

इस कारण बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ जमा रहती थी। बस के इंतजार में यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता था। इससे बस स्टैंड पर सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं हो पाता था। शनिवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल (यानि आज) से यात्री बसों की सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकते हैं। हालांकि किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील यात्रियों से की।

बता दें कि दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की 6481 बसें है। जिसमें क्लस्टर बसों की संख्या 2700 के लगभग है। मई महीने में बसों को लेकर मानक परिचालन प्रक्रिया लागू होने के बाद से बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 60 फीसदी तक कम हो गई थी। जिससे राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें