धूलभरी हवाओं से फूली दिल्ली की सांस; गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण, उपायों पर मंथन
Air Pollution in Delhi NCR: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात खराब हों उससे पहले ही राहत उपायों को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राहत कार्यों को लेकर कमान संभाल ली है।
राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह धूलभरी हवा चलने की वजह से प्रदूषण में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इससे सांस के मरीजों की तकलीफें बढ़ गई हैं। धूल भरी आंधी के चलते सुबह 8.30 बजे सफदरजंग पर जहां दृश्यता 1800 मीटर रही तो पालम पर दृश्यता घटकर 1500 हो गई। सुबह के समय बादल छाने के चलते गर्मी से राहत रही लेकिन दोपहर में तेज धूप के चलते गर्मी काफी बढ़ गई। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह के समय आसमान में बादल छा गए और आसमान में धूल भरी हवाएं चलने लगी। इसके चलते पालम में दृश्यता लगभग एक किलोमीटर घट गई। सुबह 5.30 बजे जहां पालम पर दृश्यता 2500 मीटर थी तो वहीं सुबह 8.30 बजे यह घटकर 1500 मीटर रह गई। राजधानी में सुबह 5.30 बजे जहां अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया जो दोपहर 2.30 बजे यह 40.4 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह एवं शाम के समय तेज हवा चलने की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है। दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी। अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहेगा। राजधानी में आगामी रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है। आगामी सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
राजधानी में धूल भरी हवा चलने की वजह से दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहा। दोपहर के समय जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 रहा तो वहीं शाम को कुछ सुधार होकर यह 327 पर आ गया। शाम के समय मुंडका और शादीपुर में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।
अगले कुछ दिन प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना जताई गई है। राजधानी में तेज हवा चलेंगी लेकिन इसके साथ ही धूल उड़ने के चलते प्रदूषण में कमी देखने को नहीं मिलेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को अपने विभाग के अधिकारियों और शहर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक बुलाई।
समय अधिकतम तापमाप (सफदरजंग) दृश्यता (सफदरजंग) दृश्यता (पालम)
सुबह 5.30 बजे 26.6 डिग्री 2000 मीटर 2500 मीटर
सुबह 8.30 बजे 31.0 डिग्री 1800 मीटर 1500 मीटर
सुबह 11.30 बजे 34.8 डिग्री 3000 मीटर 2500 मीटर
दोपहर 2.30 बजे 40.4 डिग्री 4000 मीटर 4000 मीटर
शाम 5.30 बजे 37.2 डिग्री 3000 मीटर 3000 मीटर
यहां ज्यादा रहा तापमान
स्पोर्टस कॉम्पलैक्स 43.4 डिग्री
नजफगढ़ 43.0 डिग्री
पूसा 42.5 डिग्री
रिज 42.4 डिग्री
पीतमपुरा 42.4 डिग्री
यहां रहा ज्यादा प्रदूषण
जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक
शादीपुर 409
मुंडका 401
पूसा 376
एनएसआईटी द्वारका 373
जहांगीरपुरी 369
नरेला 368
बवाना 365
मालूम हो कि दिल्ली में मंगलवार को धूल भरी तेज हवाएं चलने से प्रदूषण बढ़ गया। पीएम-10 खतरनाक स्तर तक बढ़ गया। वातावरण में धूल कणों की मौजूदगी के कारण धुंध जैसी स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग ने दिन में धूल भरी आंधी या गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। उत्तरी दिल्ली, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, हरियाणा के रोहतक और खरखौदा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।