दिल्ली में ट्रेड फेयर, किन सड़कों पर मिलेगा ट्रैफिक; मेट्रो-बस से सफर करने वाले क्या करें; पढ़ें एडवाइजरी
Delhi Police Traffic Advisory : दिल्ली में International Trade Fair के दौरान विजिटर को यह भी अनुमति नहीं है कि वो शेर शाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर अपनी गाड़ी पार्क करें।
दिल्ली में International Trade Fair को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने यह बताया है कि अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के दौरान किन-किन सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा हो सकता है। एडवाइजरी के मुताबिक, 14 नवंबर से 27 नवंबर तक India International Trade Fair आयोजित होना है। बताया गया है कि इस मेले में प्रतिदिन 40,000 लोगों के आने का अनुमान है। इसके अलावा वीकेंड और छुट्टी के दिनों में यहां करीब 1 लाख लोग भी आ सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, 'मथुरा रोड, भैरव मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड के पास दो हफ्ते तक लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ सकता है और यहां ज्यादा ट्रैफिक रह सकता है। जो लोग ट्रेड फेयर नहीं जा रहे हैं उनसे गुजारिश की गई है कि वो इन सड़कों की तरफ ना जाएं ताकि उन्हें अपनी यात्रा में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
बताया गया है कि 14 से 18 नवंबर तक मेले में जाने के लिए सिर्फ बिजेनस विजिटर्स को अनुमति होगी। आम जनता को इस ट्रेड फेयर में सिर्फ 19 से 27 नवंबर तक जाने की ही अनुमति होगी। बताया गया है कि गेट संख्या 5-A, 5-B, 7, 8 और 9 से फेयर में आने वाले लोगों की एंट्री नहीं हो सकेगी। विजिटर्स को सिर्फ गेट संख्या - 1, 4, 6 और 10 से ही एंट्री मिल सकेगी। प्रदर्शकों की एंट्री गेट संख्या - 1, 4, 5b और 10 से होगी। मीडिया को गेट संख्या - 5-B और ITPO के अधिकारी गेट संख्या - 9 और 1 से एंट्री कर सकते हैं।
शाम साढ़े पांच बजे के बाद ट्रेड फेयर में किसी की एंट्री नहीं हो सकेगी। प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी। टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे और कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशन से भी टिकट खरीदे जा सकेंगे। चालक-चालित वाहन, ट्रैक्सी और ऑटो के लिए ITPO के गेट नंबर 3 और सात के सामने ड्रॉपिंग प्वाइंट होगा। इसके अलावा बेसमेंट पार्किंग के नजदीक एंट्री गेट पर भी ड्रॉपिंग की व्यवस्था होगी। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेड फेयर में लोगों की एंट्री पहले भी बंद की जा सकती है।
इन सड़कों पर गाड़ी ना करें पार्क
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मथुरा रोड, भैरव मार्ग पर किसी भी गाड़ी को पार्क करने या हाल्ट करने की सख्त मनाही है। इसके अलावा किसी भी विजिटर को यह भी अनुमति नहीं है कि वो शेर शाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर अपनी गाड़ी पार्क करें। इन सड़कों पर पार्क की गई गाड़ियों को जब्त कर गाड़ी मालिकों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। जिन गाड़ियों को प्रशासन अपने साथ ले जाएगा उन्हें नेशनल स्टेडियम पार्किंग के गेट संख्या-5 के पास पार्क किया जाएगा।
मेट्रो और DTC बस से कैसे पहुंचे प्रगति मैदान
एडवाइजरी में लोगों से गुजारिश की गई है कि वो प्रगति मैदान तक आने के लिए सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल करें। जो लोग दिल्ली मेट्रो से आ रहे हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर ITPO से गेट नंबर 10 से एंट्री लेना चाहिए। या वो गेट नंबर 6 और 4 से एंट्री करने के लिए शटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग DTC बसों से आ रहे हैं वो मथुरा रोड और भैरव मार्ग पर बनाए गए बस स्टॉप पर उतर सकते हैं।