Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police summons Narsinghanand Saraswati to join probe into case against him

महंत नरसिंहानंद सरस्वती से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस, जांच में शामिल होने के लिए भेजा समन

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को महंत नरसिंहानंद सरस्वती (Narsinghanand Saraswati ) को समन भेजकर जांच में शामिल होने के लिए तलब किया। पुलिस ने कुछ दिन पहले धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के...

Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Sat, 10 April 2021 10:55 AM
share Share
Follow Us on
महंत नरसिंहानंद सरस्वती से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस, जांच में शामिल होने के लिए भेजा समन

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को महंत नरसिंहानंद सरस्वती (Narsinghanand Saraswati ) को समन भेजकर जांच में शामिल होने के लिए तलब किया। पुलिस ने कुछ दिन पहले धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के लिए नरसिंहानंद के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी।

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान की एक शिकायत पर तीन अप्रैल को एक एफआईआर दर्ज की गई थी। विधायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर कहा था कि उन्होंने महंत नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ शिकायत की है।

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) ईश सिंघल ने कहा कि हमने नरसिंहानंद को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में वह एक धर्म के खिलाफ कथित तौर पर निन्दात्मक शब्दों का इस्तेमाल करते दिखे थे। उक्त वीडियो कथित तौर पर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान बनाया गया था। पुलिस ने कहा कि उसने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेस क्लब में हुए एक सम्मेलन का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए संसद मार्ग पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।

साथ ही एक वीडियो और एक ट्वीट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने नरसिंहानंद को धमकी देने के आरोप में 'आप' विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ भी रविवार को मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अमानतुल्ला खान से अपने खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में शुक्रवार को जांच में शामिल होने को कहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें