Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police received call about bomb in bus on nagaloi najafgarh road

बस में बम है, दिल्ली पुलिस को मिली कॉल, मौके से बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान

दिल्ली पुलिस को शनिवार रात को नागलोई-नजफगढ़ रोड पर एक बस में बम होने की कॉल मिली। इसके बाद बस के चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा तैयार किया गया और बैरिकेड्स लगा दिए गए। मौके से क्या मिला?

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 07:28 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली पुलिस को शनिवार रात को एक कॉल मिली जिसमें नागलोई-नजफगढ़ रोड पर एक बस में बम होने की आशंका जताई गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर रवाना हुई। बस के चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा तैयार किया गया और बैरिकेड्स लगा दिए गए। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया। बस में से एक तार जैसी दिखने वाली संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है। पुलिस ने जारी बयान में बताया कि अब बम निरोधक टीमें इसका खुलासा करेंगी कि यह असल में क्या था। 

बम की आशंका से दहशत
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि नजफगढ़ मोड़ पर एक क्लस्टर बस में बम होने की सूचना मिलने पर बाहरी दिल्ली में दहशत फैल गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात 11:55 बजे एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि रूट नंबर 961 की एक क्लस्टर बस में बम होने का संदेह है। यह बस नरेला और नजफगढ़ के बीच चलती है। 

संदिग्ध सामान की जांच जारी
पुलिस के मुताबिक, दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाले दस्तों को भी बुलाया गया। बस के चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। बस में कुछ ऐसा पदार्थ मिला है जिसके चारों ओर तार लिपटे हुए थे। इस संदिग्ध सामान की जांच जारी है।

19 आपराधिक मामलों में शामिल भगोड़ा दबोचा
वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक घो‌षित 51 वर्षीय बदमाश राकेश मलिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह डाबरी इलाके का घोषित बदमाश था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय पुलिस को बदमाश के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने तकनीकि टीम व स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना नाम व पता बदल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें