ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRअब हेट कंटेंट की मॉनिटरिंग करेगी दिल्ली पुलिस, बनाई सोशल मीडिया एक्सपर्ट की टीम; इन पांच पर रहेगी खास नजर

अब हेट कंटेंट की मॉनिटरिंग करेगी दिल्ली पुलिस, बनाई सोशल मीडिया एक्सपर्ट की टीम; इन पांच पर रहेगी खास नजर

दिल्ली पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ रहे हेट कंटेट और फर्जी सूचनाएं फैलाकर माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया टीम बनाई है। इसमें 100 सोशल मीडिया एक्सपर्ट शामिल हैं।

अब हेट कंटेंट की मॉनिटरिंग करेगी दिल्ली पुलिस, बनाई सोशल मीडिया एक्सपर्ट की टीम; इन पांच पर रहेगी खास नजर
Sneha Baluniप्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीSun, 26 Jun 2022 06:35 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पिछले कुछ दिनों से डिजिटल प्लेटफार्म पर बढ़ रहे हेट कंटेंट के मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी इसकी मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की एक विशेष सोशल मीडिया टीम का गठन किया गया है, जो समाज में वैमनस्य फैलाने वाले ऐसे कंटेंट की जांच कर रहे हैं। खास बात यह है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हेट कंटेंट की मॉनिटरिंग करने वाली पुलिस की सोशल मीडिया टीम अब सभी प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों को जांच से संबंधित जानकारी मुहैया कराएंगे। ऐसे किसी भी जरूरी मामले की जांच में जानकारी मुहैया कराने की जिम्मेदारी दिल्ली में तैनात डिजिटल प्लेटफार्म के प्रतिनिधि की होगी जो नोडल अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।   

मासिक स्तर पर करेंगे टीम के साथ बैठक

दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया सेल टीम के साथ मासिक ये प्रतिनिाधि बैठक करेंगे। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफार्म को बैठक में शामिल होने के लिए सूचित भी किया गया है। पुलिस मुख्यालय में सोशल मीडिया एक्सपर्ट की 100 लोगों की एक विशेष टीम बनाई गई। यह टीम खासतौर से हेट कंटेंट अपलोड करने वालों और फर्जी सूचनाएं फैलाकर माहौल बिगाड़ने वालों पर रख रही है नजर।

पुलिस की डिजिटल मॉनिटरिंग टीम की इन 5 पर रहेगी नजर

1. फीशिंग, बैंकडोर व वेबसाइट अटैक।
2. हनी ट्रैप/ सोशल मीडिया अपराध।
3. ऑनलाइन फ्रॉड।
4. नार्को टेररिज्म। 
5. हेट स्पीच व कंटेंट डालने के मामले।

कोई दुरूपयोग नहीं करे, इसके लिए बरतें ये सावधानी

-सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें। 
-अपने फेसबुक प्रोफाइल पर प्राइवेसी सेटिंग करके रखें।
-अंजान नंबर से आई वीडियो कॉल रिसीव ना करें। 
-किसी अजनबी को अपने प्रोफाइल की जानकारी नहीं दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें