सड़क पर बदमाशों का कर रहे थे पीछा, बाइक और SUV ने मारी टक्कर, दिल्ली पुलिस के जवान की हालत गंभीर
तरण प्रीत तिलक नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस कर्मियों ने घटना में शामिल मोटरसाइकिल की पहचान की थी। इसके बाद चालक की पहचान हो पाई सकी है।

दिल्ली में एक मोटरसाइकिल सवार ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। इस हादसे में हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि घायल कॉन्स्टेबल रवि कुमार अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। उस वक्त वो दो मोटरसाइकिल सवार युवकों का पीछा कर रहे थे तब ही यह हादसा हुआ। टक्कर लगने के बाद कॉन्स्टेबल सड़क पर गिर गए और उसी वक्त पीछे से आ रही एक SUV ने भी उन्हें टक्कर मार दी।
पकड़े गए युवक की पहचान तरण प्रीत सिंह के तौर पर हुई है। तरण प्रीत तिलक नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस कर्मियों ने घटना में शामिल मोटरसाइकिल की पहचान की थी। इसके बाद मोटरसाइकिल चला रहे शख्स की पहचान तरण प्रीत सिंह के तौर पर हुई। तरण प्रीत सिंह की उम्र 22 साल है और वो तिलक नगर का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि जब कॉन्स्टेबल बाइक पर सवार युवकों का पीछा कर रहे थे तब उन्हें लगा कि वो पकड़े जाएंगे औऱ इस वजह से उन्होंने बाइक की गति बढ़ा दी। जब पुलिस की बाइक नजदीक आई तब उन्होंने तेजी से टर्न लिया और इसकी वजह से हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शख्स कपड़े की दुकान का कर्मचारी है। घटना के वक्त उसके पास मोटरसाइकिल के कागजात नहीं थे। इसलिए पुलिसकर्मी उसका बाइक से पीछा कर रहे थे। इसलिए उसने बाइक की स्पीड बढ़ाई और जब पुलिसकर्मी उसके नजदीक आए तब चालक ने जानबूझ कर बिल्कुल करीब से टर्न ले लिया और वो गिर पड़े। हादसे के बाद हरी नगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। घायल कॉन्स्टेबल का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। हादसे की बारिकी से जांच के लिए पुलिस घटना वक्त सड़क पर मौजूद अन्य सभी वाहनों की भी जांच कर रही है।
