Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police has not given FIR copies of riots cases: Assembly minorities panel

दिल्ली विधानसभा अल्पसंख्यक समिति का आरोप, दंगों से संबंधित मामलों में FIR की कॉपियां नहीं दे रही पुलिस

दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक समिति ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से संबंधित एफआईआर की कॉपियां उपलब्ध नहीं करा रही है। समिति ने इस मामले में गृह...

दिल्ली विधानसभा अल्पसंख्यक समिति का आरोप, दंगों से संबंधित मामलों में FIR की कॉपियां नहीं दे रही पुलिस
Praveen Sharma नई दिल्ली। पीटीआई, Thu, 17 Sep 2020 01:55 PM
share Share

दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक समिति ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से संबंधित एफआईआर की कॉपियां उपलब्ध नहीं करा रही है। समिति ने इस मामले में गृह सचिव को दिल्ली पुलिस से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही समिति ने दंगा पीड़ितों के मुआवजे के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और समिति के अध्यक्ष अमानुल्लाह खान ने दिल्ली सरकार के गृह सचिव को इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है।

बयान में कहा गया है कि बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था कि दिल्ली पुलिस दंगों से संबंधित एफआईआर की कॉपियां विधानसभा की समिति को उपलब्ध नहीं करा रही है। समिति ने तीन दंगा पीड़ितों को अपने बयान दर्ज करने के लिए भी बुलाया।

बयान में कहा गया कि दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके घरों को लूट लिया गया, जबकि एक गवाह ने दावा किया कि उनके भाई को दंगों में मार दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इन तीन मामलों में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। 

उन मामलों में, जहां कथित रूप से मुआवजा वास्तविक नुकसान से कम था बैठक में उन पर भी चर्चा की गई और अमानतुल्लाह खान ने अधिकारियों को ऐसे सभी मामलों पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें