दिल्ली में फ्लैट की दीवार पर लिखे पाक समर्थित नारे, एजेंसियां अलर्ट; शख्स बोला- मेरी मोहब्बत है
दिल्ली पुलिस ने अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं जांच एजेंसियां इसे लेकर अलर्ट हो गई हैं।
दिल्ली के रोहिणी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं। पुलिस को रविवार को जब इसे लेकर शिकायत मिली तो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि रोहिणी के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और फ्लैट में अकेला रहता है।'
वीडियो वायरल
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उस व्यक्ति का पाकिस्तान या किसी समूह से कोई संबंध है। पुलिस ने शख्स के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया। अधिकारी ने कहा कि उसके कमरे से आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर जब्त किए गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ स्थानीय लोग कथित तौर पर उसके फ्लैट की दीवार पर लिखे नारे दिखा रहे हैं।
ये मेरी मोहब्बत
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैट की दीवारों पर शख्स ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'लॉन्ग लिव पाकिस्तान' के नारे लिखे हुए हैं। नारों को देखकर लोगों ने पुलिस कोफोन किया और शख्स को लताड़ा जिससे वह आगबबूला हो गया और उनसे बहस करने लगा। एक स्थानीय निवासी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया है। जब शख्स से पूछा जाता है कि उसने दीवारों पर पाकिस्तान समर्थित नारे क्यों लिखे तो वह कहता है कि 'मेरी मोहब्बत है, दिल है, दिल आ गया किसीपर।' वीडियो में लोगों को उसपर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।
एजेंसिया हुईं अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस, आईबी और सपेशल सेल ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। एजेंसियां शख्स के ऐक्शन के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स मानसिक रूप से कमजोर है। हालांकि असली वजह का पता जांच पूरी होने के बाद चलेगा। घर से विवादित नारे हटा दिए गए हैं। दिल्ली ने फिलहला कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।
पीटीआई इनपुट के साथ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।