ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदौड़ कर आए और मारी लात; दिल्ली के इस पुलिसवाले के क्यों चर्चे, वीडियो भी वायरल

दौड़ कर आए और मारी लात; दिल्ली के इस पुलिसवाले के क्यों चर्चे, वीडियो भी वायरल

Delhi Police : ASI के इस दमदार ऐक्शन के आगे चोर घबरा जाते हैं और वही बाइक से गिर पड़ते हैं। तब ही कुछ लोग दौड़ कर इन बाइक चोरों के पास पहुंचते हैं औऱ एसआई अजय झा भी दौड़ते हुए चोरों तक पहुंच जाते हैं।

दौड़ कर आए और मारी लात; दिल्ली के इस पुलिसवाले के क्यों चर्चे, वीडियो भी वायरल
Nishant Nandanलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में चेन या मोबाइल स्नेचिंग की घटना अक्सर सामने आती है। कई बार चेन स्नेचर वारदात के दौरान पीड़ित को घायल भी कर देते हैं। लेकिन इस बार चेन स्नेचिंग कर भाग रहे बदमाशों का पाला दिल्ली पुलिस के एक जवान से पड़ गया। दिल्ली पुलिस के इस जवान ने इन बदमाशों को ऐसा सबक सिखाया जिसे वो जिंदगी भर याद रखेंगे। दिल्ली पुलिस के ASI अजय झा की बहादुरी की आज सभी चर्चा कर रहे हैं। दिल्ली के मॉडल टाउन में जिस दिलेरी और बहादुरी के साथ उन्होंने चेन स्नेचरों को रोका उसे देख हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है। 

एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि स्कूटी पर सवार दो चेन स्नेचर बीच सड़क पर चेन लूटकर भाग रहे हैं। तब ही वहां चोर-चोर का शोर मचता है। इस दौरान एएसआई अजय झा एक दुकान के अंदर से यह शोर सुनकर निकलते हैं। सड़क पर जैसे ही ये चोर स्कूटी लेकर उनके करीब से गुजरते हैं वो इन चोरों की बाइक पर जोरदार लात मारते हैं। हालांकि, इस दौरान वो अपना संतुलन खो देते हैं लेकिन फिर भी वो चोरों की स्कूटी को पीछे से पकड़ लेते हैं। ASI के इस दमदार ऐक्शन के आगे चोर घबरा जाते हैं और वही बाइक से गिर पड़ते हैं। तब ही कुछ लोग दौड़ कर इन स्नैचरों के पास पहुंचते हैं औऱ एसआई अजय झा भी दौड़ते हुए इन बदमाशों तक पहुंच जाते हैं। 
 

मीडिया से बातचीत में अजय झा ने बताया कि 24 सितंबर की शाम करीब 5 बजकर 10 मिनट पर वो मॉडल टाउन मार्केट में कुछ काम से गए थे। इसी दौरान उन्होंने शोर सुना। उन्होंने देखा कि दो लोग स्कूटी से भाग रहे है। चलती स्कूटी को मैंने लात से धक्का मारा। इस दौरान वो खुद भी गिर पड़े और उनका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया। अजय झा ने बताया कि वो अपने बच्चों के लिए कुछ सामान खरीदने मार्केट में आए हुए थे। 

दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा, 'हमारे ASI अजय झा ने ऑफ ड्यूटी थे जब उनको इस बारे में पता चला... इससे हमारे कर्मियों के मुस्तैदी का भी पता चलता है... यह एक वीडियो है ऐसे कई वीडियो हैं जहां सशस्त्र लुटेरों को खाली हाथ जाकर रोका गया है यह उसी श्रृंखला में हमारे अजय झा हैं... हम सबने इनको मुबारक बाद दी है और PHQ में कमिश्नर ने भी इनके साथ मुलाकात की है।'

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े