ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRDelhi Nursery Admission 2024-25: दिल्ली में शुरू होने जा रही नर्सरी एडमिशन की दौड़, 23 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म; गूगल मैप का होगा खास रोल

Delhi Nursery Admission 2024-25: दिल्ली में शुरू होने जा रही नर्सरी एडमिशन की दौड़, 23 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म; गूगल मैप का होगा खास रोल

निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली क्लास की सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म गुरुवार से मिलने लगेंगे। अधिकांश स्कूलों ने प्रवेश के लिए तय मापदंडों में सबसे ज्यादा अंक दूरी को दिए हैं।

Delhi Nursery Admission 2024-25: दिल्ली में शुरू होने जा रही नर्सरी एडमिशन की दौड़, 23 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म; गूगल मैप का होगा खास रोल
Praveen Sharmaनई दिल्ली। ललित कौशिकTue, 21 Nov 2023 06:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी से लेकर पहली क्लास की सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म गुरुवार से मिलने लगेंगे। अधिकांश स्कूलों ने प्रवेश के लिए तय मापदंडों में सबसे ज्यादा अंक दूरी को दिए हैं। यानी घर से जितनी कम स्कूल की दूरी होगी, उतने ज्यादा अंक मिलेंगे। गूगल मैप से दूरी तय की जाएगी।

इस संबंध में सोमवार शाम साढ़े 6 बजे तक 1731 स्कूलों में से कुल 366 स्कूलों ने दाखिला मानदंड शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे। स्कूलों ने आस-पड़ोस (नेबरहुड), भाई-बहन, पूर्व छात्र का बच्चा (एलुमनाई), पहला बच्चा, जुड़वा लड़कियां, एकल अभिभावक, स्टाफ वार्ड के बच्चे सहित कई दूसरे मानदंडों को शामिल किया है। इसमें स्कूल सबसे अधिक अंक (पॉइंट) नेबरहुड को दे रहे हैं।

एलुमनाई के बच्चे को 10 अंक मिलेंगे : वसुंधरा एंक्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने बताया कि भाई-बहन को 30 अंक, एलुमनाई का बच्चा होने पर 10 अंक और स्कूल घर के नजदीक होने पर 0-6 किलोमीटर के बीच 60 अंक और उससे अधिक होने पर 8 किलोमीटर की दूरी के 40 अंक मिलेंगे।

सगे भाई-बहन को 20 अंक का फायदा : शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ ने बताया कि घर से 0-2 किलोमीटर के बीच स्कूल होने पर 40 अंक, सगे भाई-बहन के 20 अंक, पहला बच्चा/लड़की पर 10 अंक, एलुमनाई का बच्चा होने पर 15 अंक और शिक्षक वार्ड का बच्चा होने पर 15 अंक दिए जाएंगे।

इस वेबसाइट पर मानदंड देखें : दाखिला मानदंड और अंक को लेकर अभिभावक   https//www.edudel.nic.in/mis/smc/other/frmAdmissionCriteriaPrivateUnAidedRecog2425DistrictWiseReport.aspx लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह है कार्यक्रम

● आवेदन करने वाले बच्चों की सूची 29 दिसंबर तक जारी करनी होगी

● बच्चों के नंबर 5 जनवरी तक अपलोड होंगे

● 13-22 जनवरी तक सूची संबंधी समस्या का समाधान होगा

● 29 जनवरी को चयनित छात्रों की दूसरी सूची जारी होगी

● 31 जनवरी से 6 फरवरी दूसरी सूची की समस्या का समाधान होगा

● 8 मार्च से प्रक्रिया समाप्त होगी

विद्यालय के नजदीक होने पर 85 अंक दिए जाएंगे

रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि 0-8 किलोमीटर की दूरी पर 85 अंक निर्धारित किए हैं। विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि दाखिला मानदंड में नेबरहुड को भी शामिल किया गया। इसके लिए गूगल मैप से दूरी तय की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें