Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi noida heavy rainfall thunderstorm imd big warning yellow alert

दिल्ली-नोएडा में भारी बारिश, आगे भी कोई राहत नहीं; IMD का ताजा अपडेट

दिल्ली में एक बार फिर बारिश शुरू होने से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन यह राहत कब तक बरकरार रहेगी, मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया है।

दिल्ली-नोएडा में भारी बारिश, आगे भी कोई राहत नहीं; IMD का ताजा अपडेट
Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 12:22 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से जारी तेज बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इससे कई सड़के लबालब हैं। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में घुटनों- घुटनों तक पानी भर गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बीच दिल्ली-नोएडा में एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है। मौमस विभाग ने पहले ही आज केलिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। ऐसे में दिल्ली में फिर झमाझम  बारिश शुरू हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। 

भारी बारिश के चलते सबसे ज्यादा परेशानी कामकाजी लोगों को हो रही है। भारी बारिश के बाद दरिया बनी सड़कों की वजह से भीषण जाम की स्थिति पैदा हो रही है। ऐसे में दफ्तर जाने या आने वाले लोगों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ रहा है। शुक्रवार देर शाम को भी डीएनडी फ्लाइओवर से लेकर दिल्ली गुरुग्राम हाईवे पर भीषण जाम नजर आया और गाड़ियां रेंगती दिखाई दी। 

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में आज पूरे दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। कई इलाकों आंधी तूफान के भी आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों समेत, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। 

भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। विधानसभा मेट्रो स्टेशन के पास, बस स्टैंड पर, सिविल लाइंस खाइबर पास इळाके के सामने, बस स्टैंड की सड़क के रास्ते पर भारी जलभराव हो गया है। इसके चलते कश्मीरी गेट से सिविल लाइंस तक भारी जाम लगा हुआ है।  

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें